अगर आप ऐसे लोन कि तलाश में है जिसे आप जितना उपयोग करे आपको उतना ही भुगतान करना पड़े या आप किसी उत्पाद को लोन या क्रेडिट लाइन के माध्यम से खरीदने कि सोच रहे तो हम आज ऐसे ही कुछ क्रेडिट लाइन एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे जिसका उपयोग करके आप तत्काल लोन आवेदन कर आपकी प्रोफाइल के आधार पर एक अच्छा क्रेडिट लोन पा सकते है और उसका उपयोग कर सकते है |
फाटक पे ( Fatak Pay )
फाटक पे के साथ आप 5 मिनट में 20 हजार रुपये तक का क्रेडिट लाइन प्राप्त कर सकते है और उसका उपयोग कर सकते है, इसके आवेदन के लिए आपको किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त पेपर कि जरूरत नही होती और न ही आपको इसके उपयोग के लिए किसी तरह का ब्याज देना होता है | आपको क्रेडिट लाइन अप्लाई करते समय एक 500 रुपये का एक फी देना होता है आप जब लोन का उपयोग करेंगे यह हर लोन के को प्राप्त करने से पहले भुगतान करना होता है |
फाटक पे कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
फाटक पे कोई भी वह व्यक्ति आवेदन कर सकते है जो नौकरी या रोजगार करता है, इसके आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए कम से कम आपका क्रेडिट स्कोर क्रेडिट लाइन प्राप्त करने के लिए 600 या उससे ज्यादा होना चाहिए |
और उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बिच होनी चाहिए व इसे कोई भी आवेदन कर सकता है नौकरी करने वाला या रोजगार करने वाला इसे आवेदन करना बहुत ही आसान है |
एचडीएफसी स्मार्ट इएमआई ( HDFC Smart EMI )
एचडीएफसी स्मार्ट इएमआई के साथ आप कम दस्तावेज और आसान मासिक क़िस्त के साथ आसानी से भुगतान कर सकते है, एचडीएफसी स्मार्ट इएमआई को आप आसानी से कई बार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | यह एक इंस्टेंट लोन जिसे आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
एचडीएफसी स्मार्ट इएमआई कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
एचडीएफसी स्मार्ट इएमआई का लाभ लेने केलिए आपके पास एचडीएफसी का कोई भी एक क्रेडिट कार्ड होना चाहिए | और आपका कोई लोन अमाउंट लम्बे समय से पेंडिंग नही होना चाहिए व आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए | आपका कोई क्रेडिट कार्ड का पेमेंट सही समय पर होना चाहिए और न ही कोई क्रेडिट कार्ड पर कोई लोन चल रहा हो | तो आप लोन आवेदन कर सकते है |
बजाज फिनसर्व इन्स्टा इएमआइ कार्ड ( Bajaj Finserv Insta EMI )
पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस के साथ 3 लाख रुपये तक का क्रेडिट लाइन वह भी मात्र 30 सेकेंड में प्राप्त करे बिना किसी अतिरक्त पेपर के पाए | पुरे भारत में 2300+ से ज्यादा शहरों में और 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट को खरीद कर आप उसे आसान मासिक क़िस्त में भुगतान कर सकते है | यह एक प्रोसेस है जिसे आसानी से कोई भी प्राप्त कर सकता है और इसका उपयोग करके आसान मासिक क़िस्त में भुगतान कर सकते है |
बजाज फिनसर्व कार्ड कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
बजाज फिनसर्व कार्ड आवेदन के लिए आपकी उम्र 23 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए |और आपके पास आपके आधार कार्ड पैन कार्ड और आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए |
Bajaj Finserv Insta EMI card check offers