टाटा न्यू एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड दो प्रकार के होते है टाटा न्यू प्लस और टाटा न्यू इनफिनिटी।आप दोनों में कोई अपनी सुविधा और उपयोग अनुसार चुन सकते है और आप क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते है | आवेदन से जुडी सभी जानकारी के लिए पूरा पढ़े |
टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड
रिवार्ड्स : (1 ) टाटा न्यू और अन्य सभी ब्रांड जो जुड़े उनसे आर्डर करने पर आपको 2 प्रतिशत तक कैशबैक टाटा न्यू कॉइन के रूप में प्राप्त होता है |
(2 ) अन्य सभी ब्रांड पर शॉपिंग करने पर 1 प्रतिशत तक का कैशबैक टाटा न्यू कॉइन के रूप में प्राप्त होता है |
(3 ) यूपीआई खर्च पर 1 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त होता है अधिकतम 500 टाटा न्यू कॉइन |
टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के अन्य लाभ
- प्रति वर्ष 4 मुफ्त घरेलू लाउंज एक्सेस का लाभ ले सकते हो हर तीन महीने में एक बार |
- पेट्रोल पम्प पर 1 प्रतिशत तक का कैशबैक अधिकतम 250 टाटा न्यू कॉइन |
- आवेदन के तीस दिन के भीतर यदि आप इसका उपयोग करके एक्टिव करते है तो 499 न्यू कॉइन बोनस के रूप में प्राप्त होता है |
टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिटकार्ड वार्षित शुल्क
- आवेदन के रूप में 499 + GST
- यदि आप एक वर्ष में एक लाख रुपये ताकि शॉपिंग कर लेते है तो आपका वार्षिक शुल्क माफ़ हो जाता है |
टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड
रिवार्ड्स : (1 ) टाटा न्यू और अन्य सभी ब्रांड जो जुड़े उनसे आर्डर करने पर आपको 5 प्रतिशत तक कैशबैक टाटा न्यू कॉइन के रूप में प्राप्त होता है |
(2 ) अन्य सभी ब्रांड पर शॉपिंग करने पर 1.5 प्रतिशत तक का कैशबैक टाटा न्यू कॉइन के रूप में प्राप्त होता है |
(3 ) यूपीआई खर्च पर 1.5 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त होता है अधिकतम 500 टाटा न्यू कॉइन |
वार्षिक शुल्क
- आवेदन के रूप में 1499 + GST
- अगर आप एक साल में तीन लाख तक या उससे ज्यादा तक का लेनदेन कर लेते है तो आपका वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है |
टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी क्रेडिटकार्ड आवेदन के लिए योग्यता
- आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- टाटा न्यू प्लस कार्ड के लिए आप की मंथली इनकम 25 हजार या उससे ज्यादा होनी चाहिए |
- टाटा न्यू इनफिनिटी कार्ड के लिए न्यूनतम मंथली इनकम एक लाख होनी चाहिए |
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- अगर आप रोजगार करते है तो आपके पास इनकम टैक्स रिटर्न होना चाहिए |
- आपके परमानेंट घर होना चाहिए |
न्यूकॉइन्स की वैधता
टाटा न्यूकॉइन्स की वैधता एक साल की होती है एक साल तक उपयोग न करने पर आपके वॉलेट से खत्म हो जाता है |
न्यूकॉइन्स की वैल्यू
एक न्यूकॉइन्स की वैल्यू 1 रुपये होती है |
क्रेडिटकार्ड के फायदे
आज के समय में क्रेडिट कार्ड सभी के लिए बहुत मददगार के रूप में सामने आया है यह एक तरह का एडवांस लोन है जिसका उपयोग आप अपने दैनिक जरूरत में करते है और उसका भुगतान आप बिल स्टेटमेंट आने के 20 दिनों के भीतर कर देते है | क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के 40 -50 दिन के अन्दर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना होना है |
इसका उपयोग आप शौपिंग या किसी सामान कि खरीदारी करने में कर सकते है , जरूरत पड़े पर इमरजेंसी के समय इस कार्ड का उपयोग आप लोन कि क़िस्त या अन्य खर्चो में भी कर सकते है | क्रेडिट कार्ड का उपयोग जरूरत पड़ने पर एटीएम से पैसा निकाल कर उसका उपयोग कर सकते है लेकिन एटीएम से पैसा निकालने पर आपको कुछ चार्ज देना पड़ सकता है |
क्रेडिट कार्ड के नुकसान
क्रेडिट कार्ड होने पर कुछ ज्यादा ही खर्च हो जाता है और बिल का भुगतान करने में समस्या आती है इसलिए खर्च जरूरत पड़ने पर ही करे, क्रेडिट लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा का उपयोग न करे नही तो आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड़ सकता है | क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न चुकाने पर आपको लेट फी चुकाना पड़ सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर नीचे आ सकता है | पूरा बिल भुगतान न कर पाने कि स्थिति में मिनिमम बिल का भुगतान जरुर करे जिससे आपका क्रेडिट स्कोर पर कोई पप्रभाव नही पड़ेगा |
Table of Contents

Emergency loan Apply Online
ट्रू बैलंस अपने ग्राहक को एक लाख तक का तत्काल लोन प्रदान कर रहा है आपके प्रोफाइल के आधार पर लोन प्राप्त करने के लिए अभी आवेदन करे
2 Comments