Spread the love

Sterling Manufacturing Company भारत में इलेक्ट्रिकल गुड्स और संबंधित प्रोडक्ट का निर्माण करने के लिए जाना माना  नाम है। कंपनी समय-समय पर देश भर में Sales, Marketing और Field Operations के लिए भर्ती करती रहती है। 2025 में भी यहां कई रिक्त पदों पर जॉब के लिए भर्ती चाल रही है, यह उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर हैं जो सेल्स, मार्केटिंग या क्षेत्रीय विस्तार में करियर बनाना चाहते हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि कौन-कौन सी नौकरी (Job 2025) में भर्ती चालू हैं,  आवेदन के लिए योग्यता, सैलरी और आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी |

Sterling Manufacturing Company के बारे में

Sterling एक ऐसा संगठन है जो इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स के निर्माण एवं मार्केटिंग में सक्रिय है और देश भर में अपनी पहुंच बनाने के लिए सेल्स एवं बिजनेस डेवलपमेंट टीमें नियुक्त करता है। कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देती है तथा ग्रोथ के अवसर प्रदान करती है।

कम्पनी जॉब से जुडी जानकारी अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करती है और कुछ जॉब पोर्टल जैसे Naukari, Indeed व Linkedin पर भी जॉब के लिए विज्ञापन देती है |

वर्तमान में Job 2025 कि प्रमुख वैकेंसी

Sterling में अभी वर्तमान में 200 से ज्यादा नौकरी पर भर्ती चालू है जिसमे आप अलग राज्यों के उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है जिसमे प्रमुख वैकेंसी एरिया सेल्स मैनेजर ( ASM ), फील्ड सेल्स ऑफिसर, HR आदि कि वैकेंसी है जिसे आप अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है | आपकी प्रोफाइल सेलेक्ट होने पर वह आपको कॉल द्वारा इन्टरव्यू कर आपको ज्वाइननिंग कि सभी प्रक्रिया, सैलरी आदि कि सभी जानकारी व आपके काम अनुसार पूरी ट्रेनिंग डी जाएगी जिससे आप आसानी से काम कर सके | चल रही प्रमुख वैकेंसी इस प्रकार है

  • Area Sales Manager (ASM)
  • State Head (Sales & Marketing)
  • Executive Sales
  • Business Development Manager

आवेदन करने के लिए योग्यता

  • जॉब आवेदन के लिए व्यक्ति का कम से कम किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए |
  • इस जॉब में फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों ही आवेदन कर सकते है, लेकिन पोस्ट के लिए एक्सपीरियंस का होना जरुरी है |
  • प्रोडक्ट को सेल करने के लिए लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए |
  • कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छा होना चाहिए जिससे आप उनकी बात को समझकर सरल भाषा में समझा सके |
  • फील्ड में काम करने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक का होना अनिवार्य है |
  • बिज़नेस डेवलपमेंट व रिलेशनशिप कि समझ होनी चाहिए |

सैलरी

अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग सैलरी है स्थान और पोस्ट के अनुसार सबकी सैलरी अलग अलग है लेकिन आवेदन के लिए प्रोफाइल बनाकर आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे रहे उस पोस्ट से जुडी सभी जानकारी सैलरी, वर्क, स्किल, और अन्य सभी जानकारी ध्यान से पढने के बाद आप आवेदन कर सकते है वहा पर सभी जानकारी उपलब्ध है |

यह सैलरी पोस्ट के अनुसार 15000 से लेकर 80 हजार तक हो सकती है आपके पोस्ट और एक्सपीरियंस के आधार पर, अच्छा प्रदर्शन करने आर आप बोनस और इन्सेन्टिव अलग से प्राप्त कर सकते है अच्छा प्रदर्शन करने पर |

जॉब के लिए आवेदन कैसे करे

  • Sterling Manufacturing Company में आवेदन के लिए जॉब कार्नर या करियर सेक्शन में जाए और अपनी प्रोफाइल बनाये |
  • अपनी सभी जानकारी सही सही भरे |
  • अपना रिज्यूम अपलोड करे |
  • जॉब ओपनिंग में क्लिक करे और जॉब के लिए आवेदन करे |
  • अप्लाई करने के बाद अगर आप जॉब स्क्रीनिंग में पास हो जाए तो HR से कॉल या विडियो कॉल पर इन्टरव्यू होगा, तत्काल ज्वाइन करने वालो को वरीयता दी जाएगी |

जॉब आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल को कम्पलीट करके अप्लाई करे

सफल आवेदन के उपाय

  • हमेशा अपडेटेड रिज्यूम ही उपलोड करे
  • सही जानकारी साझा करे और वही जानकारी इन्टरव्यू के द्वारा बताए |
  • सोशल मिडिया प्रोफाइल कम्पलीट रखे हायरिंग के दौरान हायरिंग मैनेजर आपकी सोशल मिडिया प्रोफाइल को चेक कर सकता है |
  • अपने स्थानीय लोकल भाषा व लोकल स्थान कि जानकारी होनी चाहिए |
  • अप्लाई करने बाद ईमेल के माध्यम से अपडेट लेते रहे ताकि लगे कि आप जॉब करने में रूचि दिखा रहे |

कौन कौन जॉब के लिए आवेदन कर सकता है

  • सेल्स में रूचि रखने वाले ग्रेजुएट व्यक्ति जो सेल्स और अपने लोकल स्थान कि जानकारी रक्त है वह आवेदन कर सकता है |
  • वह व्यक्ति जो बिज़नेस डेवलपमेंट और रिलेशनशिप बिल्डिंग के एक्सपर्ट है वह लोग भी आवेदन कर सकते है |
  • वह व्यक्ति जो लोकल फील्ड में काम करने के इच्छुक है वह व्यक्ति भी आवेदन कर सकते है |
  • मैनेजमेंट अनुभव वाले वयक्ति भी जो टीम को मैनेज करके काम करा सकते है वह भी आवेदन कर सकते है |

Sterling Manufacturing Company में  job 2025 में सेल्स, मार्केटिंग और फील्ड ऑपरेशंस के कई आकर्षक अवसर मौजूद हैं। सही तैयारी, उपयुक्त डॉक्युमेंट्स, अपडेटेड रेज़्यूमे और टाइमली आवेदन से आप इन सुनहरे अवसरों को अपने करियर में बदलाव का जरिया बना सकते हैं।


Spread the love

Similar Posts