जब को एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) कोई नया म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम बाजार में लांच करती है तो निवेशक न्यू फण्ड ऑफर (NFO) के द्वारा ही उस नए म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में पैसा लगाते है | न्यू फण्ड ऑफर (NFO) म्यूच्यूअल फण्ड से जुड़ा एक शब्द है जिसमे निवेशक न्यू फण्ड ऑफर (NFO) के द्वारा उस स्कीम में पैसा लगा कर उस स्कीम में भाग लेते है |
न्यू फण्ड ऑफर (NFO) से जुडी बाते
अगर आप न्यू फण्ड ऑफर (NFO ) में भाग लेने कि सोच रहे है और आपको कोई जानकारी नही कि इसमें कैसे भाग ले तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे कि आप न्यू फण्ड ऑफर (NFO ) में कैसे जुड़ सकते है और न्यू फण्ड ऑफर (NFO) स्कीम का लाभ कैसे ले सकते है |
- जब कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी कोई अपनी स्कीम लांच करती है तो न्यू फण्ड ऑफर (NFO) के द्वारा निवेशक इस नए म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में भाग लेते है | न्यू फण्ड ऑफर (NFO) के द्वारा ही एसेट मैनेजमेंट कंपनी अपने फण्ड के लिए निवेशक से पैसा लेती है और स्कीम में निवेश करती है
- इस पूंजी का उपयोग म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी इक्विटी, बांड और अन्य दूसरी सेक्योरिटी में निवेश करती है जिससे निवेशक से लिए गये पूंजी के रिश्क को कम किया जा सकते और उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट दिया जा सके |
- न्यू फण्ड ऑफर के (NFO) जरिये निवेशक को कम किमत पर यूनिट मिलती है | जब हम किसी म्यूच्यूअल फण्ड को खरीदते है तो उसकी एक नेट एसेट वैल्यू (NAV) होती है | लेकिन जब हम किसी म्यूच्यूअल फण्ड नवे फण्ड ऑफर (NFO) के जरिये निवेश करते है तो उसकी नेट एसेट वैल्यू (NAV) कम होती है और हमें कम किमत पर यूनिट मिलती है |
- न्यू फण्ड ऑफर के (NFO) एक सिमित समय के लिए होता है, जब कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) कोई स्कीम लांच करती है तो वह एक सिमित समय के लिए होता है उसके बाद वह बाजार में स्कीम लांच हो जाती है, जिसे आप बाजार में किसी भी जगह से उसकी नेट एसेट वैल्यू (NAV) के मूल्य पर खरीद सकते है |
- न्यू फण्ड ऑफर (NFO) समाप्त होने के बाद वह म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम बाजार में ट्रेड होने लगता है जिसे आप बाजार में किसी भी एक जगह से उसकी वर्तमान के नेट एसेट वैल्यू (NAV) के किमत पर खरीद सकते है |
- न्यू फण्ड ऑफर (NFO) के जरिये निवेशक को म्यूच्यूअल फण्ड के नए स्कीम में भाग लेने का मौका मिलता है जिसमे निवेशक नए स्कीम में निवेश करके उस स्कीम का लाभ उठा पाते है |
न्यू फण्ड ऑफर (NFO) में निवेश से पहले ध्यान देने योग्य बाते
- फण्ड कि योजना कि जानकारी : जब भी कोई एसेट मैनजमेंट कंपनी नयी स्कीम को लांच करती है तो निवेशक को उस स्कीम में निवेश करने से पहले उस स्कीम कि योजना के बारे में जानकारी लेनी चाहिए कि वह स्कीम किस उद्देश्य से बनायीं गयी है, आपके निवेश किये गये पूंजी का का उपयोग किस सेक्टर में होगा | उस निवेश किये गये फण्ड का उपयोग किस किस सेक्टर में होगा जिस सेक्टर में उसका उपयोग हो रहा वह सेक्टर कैसा है, आदि सभी बातो कि जानकारी लेने के बाद ही उस फण्ड में निवेश करे |
- फण्ड मैनेजर का अनुभव : जब आप किसी भी न्यू फण्ड ऑफर (NFO ) में निवेश कर रहे फण्ड मैनेजर के बारे में जरुर जानकारी ले कि फण्ड मैनेजर को को कितने साल का अनुभव है, उसने जिस फण्ड में काम किया उसमे कितना प्रतिशत ग्रोथ हुआ | आदि सभी जानकारी क्योकि किसी भी स्कीम का ग्रोथ उसके फण्ड मैनेजर के ऊपर ही निर्भर करता है | एक अच्छा फण्ड मैनेजर अपने फण्ड को रिस्क फ्री के साथ साथ एक अच्छा रिटर्न भी अपने निवेशक के लिए बना कर देता है |
- खर्च : जब भी कोई म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम बनती है तो उस स्कीम में फण्ड को मैनेज करने के लिए एक फण्ड मैनेजर होता है और उस फण्ड को मैनेज करने में कुछ खर्च आता है तो वह खर्च का अनुपात क्या है, हलाकि यह बहुत ही कम होता है क्योकि एक स्कीम बहुत सारे लोन निवेश करते है जिससे निवेशक पर पड़ने वाला खर्च कम होता है |
- स्कीम प्रोफाइल : किसी भी न्यू फण्ड ऑफर (NFO ) स्कीम में निवेश करने से पहले उस स्कीम कि पूरी तरह जाँच जरुर कर ले वह स्कीम कैसा है , उस स्कीम का रिस्क और प्रॉफिट कितना अनुमानित है | आदि सभी जानकारी के बाद ही अपना पैसा निवेश करे |
न्यू फण्ड ऑफर (NFO) के फायदे
- जब भी कोई स्कीम न्यू फण्ड ऑफर (NFO) के द्वारा लांच होती है तो उसकी नेट एसेट वैल्यू (NAV) कम होती है |
- न्यू फण्ड ऑफर (NFO) एक सिमित समय के लिए होता है,ऑफर समाप्त होने के बाद वह बाजार में ट्रेड होने लगती है जिसे हम कही से भी खरीद सकते है, उसके वर्तमान के नेट एसेट वैल्यू (NAV) कि किमत पर |
- जैसे जैसे बाजार में उस स्कीम कि मांग बढती है हमारे यूनिट कि वैल्यू भी बदती है जिससे हमे ज्यादा रिटर्न का मुनाफा होता है |

जनवरी 2025 में न्यू फण्ड ऑफर (NFO )
अगर आप भी इस न्यू फण्ड ऑफर (NFO ) में भाग लेना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गये लिंक के साथ जाकर भाग ले सकते है और अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते है |
- न्यू फण्ड ऑफर (NFO) से जुड़ने के लिए दिए गये लिंक से एप्लीकेशन इंस्टाल करे |
- अपनी प्रोफाइल बनाये और KYC कम्पलीट करे |
- होम स्क्रीन पर जाए डैशबोर्ड में देखे |
- न्यू म्यूच्यूअल फण्ड प्रपोसल पर क्लिक करे |
- न्यू फण्ड ऑफर (NFO) सेलेक्ट करे |
- स्कीम देखे और अपनी पसंद कि स्कीम चुने उसकी जाँच करे और इन्वेस्ट करे |
जनवरी 2025 कि म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम
- LIC MF Multi Asset Allocation Fund – Regular(G)
- LIC MF Multi Asset Allocation Fund – Regular (IDCW)
- Axis Nifty 500 Momentum 50 Index Fund- Regular (G)
- SBI Nifty Bank Index Fund – Regular (G)
- Union Short Duration Fund – Regularr (G)