Spread the love

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds ) में अपना पैसा निवेश करते है और आप अपने Mutual Funds Against Loan लोन लेना चाह रहे है तो आज इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे कि आप कैसे म्यूच्यूअल फण्ड के बदले लोन ले सकते है |

जब हम म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds ) में निवेश करते है तो हमें उस निवेश के बदले म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds ) में कुछ यूनिट मिलता है हमारे निवेश किये गये मूल्य का जब उस यूनिट कि किमत में बढ़ता है तो हमें प्रॉफिट जब गिरता है तो हमें नुकसान होता है | जब हम म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds ) के बदले बदले लोन लेना चाहते है तो हमें बैंक या NBFC के माध्यम से अपने म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट के ऊपर लोन मिलता है | इसे Loan Against Mutual Funds भी कहते है , यह एक तरह का सेक्योर लोन है जो आपके निवेश किये गये म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds ) के यूनिट के आधार पर आपके लोन कि राशि तय होती है कि आपको कितना लोन मिल सकता है |

म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds ) में हम लोन कैसे ले सकते है

म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds ) के बदले लोन लेने के लिए सोच रहे है तो आपको उसके लिए कुछ जानकारी का होना जरुरी है जिससे आप आसानी से म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds ) के बदले आप लोन आवेदन कर लोन प्राप्त कर पाए |

  • Mutual Funds Against लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है |
  • अगर आप बैंक के द्वारा अपना म्यूच्यूअल फण्ड खाता खोले है और वह ऑनलाइन शो कर रहा है तो आप उस बैंक के माध्यम से ऑनलाइन ही लोन के लिए या ऑफलाइन बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है | और Loan Against Mutual के लिए आवेदन कर सकते है |
  • अगर आप अपना म्यूच्यूअल फण्ड ( Mutual Fund ) ऑनलाइन किसी एप्लीकेशन के माध्यम से या किसी फण्ड हाउस द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड में अपना पैसा निवेश कर रहे है तो भी आप अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर Loan Against Mutual funds के लिए आवेदन कर सकते है |
  • Loan Against Mutual Funds अप्लाई करने के लिए बैंक या NBFC चुने और लोन के लिए आवेदन करे |
  • अपनी सभी जानकारी सही सही भरे और लोन के लिए आवेदन करे |
  • अपना पेपर सबमिट करे |
  • अपने जहा पर म्यूच्यूअल फण्ड खाता बना रखा है उसे कनेक्ट करे ताकि आपके यूनिट कि जाँच कि जा सके |
  • जब आप सभी प्रोसेस को पूरा कर लेते है तो बैंक या NBFC आपके लोन लेते अप्लाई करते समय दिए गये जाकारी कि जाँच करते है और आपके यूनिट के आधार पर आपको लोन अमाउंट का अप्रूवल आता है |

लोन अमाउंट का अप्रूवल आपके म्यूच्यूअल funds के होल्डिंग के ऊपर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन अमाउंट का अप्रूवल आयेगा लोन अमाउंट अप्रूवल आने के बाद उसके आगे कि प्रोसेस को पूरा करके आप लोन अमाउंट को अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते है |

म्यूच्यूअल फण्ड लोन लेने के लिए आवश्यक पेपर

Loan Against Mutual fund के लिए लगने वाले पेपर इस प्रकार है

  • लोन आवेदन के लिए आपका पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आदि |
  • पते के प्रमाण पत्र जहा आप निवाश कर रहे हो जैसे बिजली बिल , गैस बिल , पानी बिल आदि |
  • म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट जिससे आपके म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी मिल सके |
  • आय प्रमाण पत्र जैसे सैलरी स्लीप बैंक स्टेटमेंट आदि |
  • पैन कार्ड जिससे आपके पुराने लोन और चल रहे लोन कि जानकारी कि जाँच कि जा सके |

Mutual funds against लोन लेने के लिए योग्यता

म्यूच्यूअल फण्ड लोन लेने कि विशेषताए

म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual fund ) शुरू करे

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund ) में निवेश करना कहते है और समय न होने कि वजह से या कम पैसे होने कि वजह से निवेश नही कर पा रहे है तो आज हम कुछ ऐसे एप्लीकेशन कि बात करेंगे जहा आप कम से कम निवेश में म्यूच्यूअल फण्ड शुरू कर सकते है | और अपने पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है |

  • नवी (Navi ) : नवी के साथ आप आसानी से कम निवेश में म्यूच्यूअल फण्ड शुरू कर सकते है |यहाँ पर आप 10 रुपये से भी अपनी सुविधा अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड में अपना पैसा निवेश कर सकते है अपना अकाउंट ओपन करके |
  • Wealthy : walthy के साथ आप अपना अकाउंट ओपन करके अपनी प्रोफाइल और कम्पलीट करके आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है | Wealthy के साथ आप NFO में भी भाग ले सकते है | यहाँ पर आप कम से कम 100 रुपये से अपना म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करे सकते है |

म्यूच्यूअल फण्ड ( Mutual Fund ) में निवेश करने के फायदे

  • म्यूच्यूअल फण्ड के साथ हम कम से कम निवेश में शुरुआत कर सकते है |
  • म्यूच्यूअल फण्ड को हम अपनी सुविधा अनुसार खोल और बंद कर सकते है |
  • म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना आसान है |
  • म्यूच्यूअल फण्ड को खोलने या बंद करने के लिए बैंक या ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ते है |
  • म्यूच्यूअल फण्ड के साथ अगर किसी महीने किसी वजह आप म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा नही जमा करना चाहते है उसे स्टॉप करने के आप्शन होता है जिसे आप चुन सकते है | और अपनी समस्या समाप्त होने के बाद पुनः वही से शुरू कर सकते है |

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *