आज के समय में लोन और क्रेडिट कार्ड दोनों ही आम आदमी कि वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है | कभी अचानक पैसो कि जरूरत हो या किसी बड़े खर्चे के लिए प्लान करना हो तो बैंक और NBFC कई तरीके से लोन और क्रेडिट कार्ड के ऑफर देते है जिसे जरूरत के समय न चाहते हुए लोन और क्रेडिट कार्ड के ऑफर को मंजूर कर लेता है
लेकिन जरूरत होने कि वजह से वह सही लोन और क्रेडिट कार्ड का चुनाव नही कर पाता है | और उसके गलत फैसले के कारण उसके ऊपर ज्यादा ब्याज का बोझ, क्रेडिट स्कोर में गिरावट और वित्तीय संकट जैसी समस्याए हो सकती है | इस पोस्ट में हम लोन और क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते समय हमें किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे हम लोन और क्रेडिट कार्ड आवेदन करते समय उन सभी बातो का ध्यान रखकर ही हम अपने लिए सही लोन और क्रेडिट कार्ड को चुन सके |
लोन और क्रेडिट कार्ड का उपयोग
लोन और क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते समय उसके उपयोगिता और लोन और कार्ड के भुगतान के बारे में पूरी जानकारी जरुर ले कई बार हमें लोन कि मासिक भुगतान या उसके बारे में जानकारी न होने कि वजह समय पर क़िस्त का भुगतान नही हो पता जिससे हमें मासिक क़िस्त के साथ साथ लेट पेमेंट का भी भुगतान करना पड़ता है |
ठीक इसी प्रकार क्रेडिट कार्ड कि सही जानकारी न होने पर भी समय से भुगतान न करने पर अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ता है | बहुत सारे लोगो को अधूरी जानकारी होती है कि क्रेडिट कार्ड कि उपयोग करने के 50 दिन बाद ही उसकी खर्च किये पैसे का भुगतान करना होता है जबकि कार्ड कि एक पहले बिल कि तारीख फिक्स होती है | जिस दिन स्टेटमेंट आता है उस दिन से 20 दिन के अन्दर आपको बिल का भुगतान करना होता है न करने पर आपको अतिरिक्त पैसे लेट पेमेंट के रूप में देने पड़ते है |
ब्याजदर कि तुलना करे
जब भी कभी लोन या क्रेडिट कार्ड को आवेदन करते समय पूरी जानकारी जरुर ले जैसे कि ब्याजदर, प्रोसेसिंग फीस, मासिक क़िस्त अड्डी के बारे में व लोन चुकाने कि समय सीमा कि आपका लोन कितने समय के लिए है और टोटल कितना अतिरिक्त पैसा ब्याज के रूप में भुगतान करना पड़ेगा |
क्रेडिट स्कोर कि जाँच करे
लोन और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय, समय -समय पर अपने क्रेडिट स्कोर कि जरुर जाँच करे जिससे पता चलेगा कि आप जो लोन और क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर रहे है वह समय पर अपडेट हो रहा है कि नही जिससे आपका क्रेडिट स्कोर हमेसा सही बना रहेगा | किसी भी तरह कि दिक्कत होने पर उसकी जाँच करे व उसकी सिकायत करके अपना लोन और क्रेडिट बिल अपडेट करे जिससे भविष्य में होने वाले मुस्किलो से बचा जा सके |
ऑफर्स और रिवार्ड्स कि तुलना करे
लोन और क्रेडिट का चुनाव करते समय लोन में मिलने वाले प्रोसेसिंग फीस व क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते समय वार्षिक फीस क्रेडिट कार्ड कि लिमिट व ऑफर और रिवार्ड के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही सही क्रेडिट कार्ड चुने | क्रेडिट कार्ड लेते समय हमेशा कोशिश करे कि वार्षिक चार्ज व ज्यादा रिवार्ड्स और ऑफर वाला कार्ड ही चुने जिससे आप ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सके |
मासिक खर्च और मासिक क़िस्त कि तुलना करे
लोन और क्रेडिट खर्च करते समय उसके भुगतान के बारे में जरुर सोचे जिससे कि आपको लोन या कार्ड का भुगतान करने में दिक्कत न हो कई बार ऐसा होता है कि क्रेडिट कार्ड होने पर जरूरत न होने पर भी आवश्यकता से ज्यादा खर्च हो जाता है जिससे मासिक बिल का भुगतान करने में दिक्कत होती है या समय पर बिल का भुगतान न होने कि वजह से अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना पड़ता है |
अपने लोन भुगतान कि समय सीमा तय करे
जब भी लोन या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करे हमेशा कोशिश करे कि तय सीमा से दो दिन पहले ही लोन या क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर दे या अपने बैंक में उतना पैसा मेन्टेन रखे जिससे समय पर लोन और क्रेडिट कार्ड का भुगतान हो सके और आपको अतिरिक्त पैसा न भुगतान करना पड़े |
लोन और क्रेडिट कार्ड आवेदन और भुगतान के नियम पढ़े
लोन और क्रेडिट का उपयोग करना आसान है लेकिन अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड और लोन तो ले लेते है लेकिन उन्हें उसके बारे में जानकारी न होने से एक निश्चित समय बाद लोन और कार्ड के दलदल में फस जाते है और लोन का भुगतान करना मुस्किल होता है | और उनके ऊपर लोन का अतिरिक्त बोझ हो जाता है जिससे उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है |
लोन और क्रेडिट कार्ड चुनते समय ग्राहकों का फीडबैक बैक देखे
लोन और क्रेडिट कार्ड का चयन करते समय यह हमेसा ध्यान दे कि आप जिस बैंक और NBFC से लोन और क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर रहे है उसकी सर्विस कैसी है कही ऐसा तो नही कि वह आपको ओं और कार्ड बेचकर आपको किसी मुसीबत के समय किसी तरह कि सुविधाए नही देते है | इसलिए जब भी कार्ड और लोन के बारे में चुनाव करे उनके पुराने ग्राहकों के उन पर दिए रिव्यु और फीडबैक के बारे में जरुर पता करे |