Spread the love

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan Against Property – LAP) एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है जिसमें आप अपनी रेसिडेंशियल, कमर्शियल या प्लॉट प्रॉपर्टी को बैंक या NBFC के पास गिरवी रखकर लोन प्राप्त करते हैं। यह लोन ब्याज दरों में सस्ता और लोन अमाउंट में ज्यादा व लोन चुकाने कि अवधि लम्बी होती है, क्योंकि बैंक को गारंटी मिलती है।

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

  • लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के आवेदन के लिए आवेदक कि उम्र 21-70 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक नौकरी या व्यवसाय इनमे से कोई एक कर रहा हो लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी आवेदन के लिए |
  • गिरवी रखे जाने वाले वस्तु पर कोई क़ानूनी विवाद न हो |
  • लोन आवेदन के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

दस्तावेज का प्रकारआवश्यक दस्तावेज
पहचान पत्रआधार कार्ड,पैन कार्ड
पता प्रमाण आधार कार्ड, बिजली बिल, गैस बिल आदि
आय प्रमाणसैलरी स्लीप, ITR, बिज़नेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट
प्रॉपर्टी डॉक्युमेंटड्राफ्ट डीड, प्रॉपर्टी पेपर, बिजली बिल
प्रॉपर्टी पहचान प्रॉपर्टी फोटो

WeRize Loan Against Property

Eligibilty CriteriaCriteria Details
Loan AmountUpto 1 Crore
Age Limit21-70 years
Minimum RevenueRs. 15000/- ( available in the Bank Stetment)
Rate of InterestStarting from 12% Per annum
New Loans Last 6 monthsNot more than 4 Loans
Credit History650+ Personal credit score
EMI Repayment Track* Regular EMI Repayment Track
* No Defaults on Previous loans
Business Type Partnership, Proprietorship, Pvt Ltd.
Check OffersAPPLY NOW
For SupportAshiesh : 9936773569

Faircent Loan Against Property

Eligibilty CriteriaCriteria Detail
Loan Amount2L- 20 Crore
Age Limit 21-70 Years
TenureUpto 15 Years
Rate of InterestStarting from 9% Per annum
Check OffersAPPLY NOW
For SupportAshiesh : 9936773569

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी आवेदन प्रक्रिया

  • सही बैंक या फ़ाईनेंसर का चयन करे |
  • वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाए |
  • ऑनलाइन फार्म भरे |
  • पेपर अपलोड करे |
  • बैंक आपकी प्रॉपर्टी का वैल्यूएशन कराएगा
  • लोन स्वीकृति मिलने पर 2से 5 वर्किंग डे में लोन राशि आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी आवेदन करने के फायदे

कम ब्याजदर

पर्सनल लोन की तुलना में, प्रॉपर्टी लोन पर ब्याज दर काफी कम होती है क्योंकि इसमें आपकी संपत्ति को गारंटी के रूप में रखा जाता है।

ज्यादा लोन राशि

यहाँ पर लोन आपको आपकी प्रॉपर्टी कि मार्केट वैल्यू का 50% – 70% तक लोन आवेदन करके प्राप्त कर सकते है |

लम्बी अवधि में चुकाने कि सुविधा

इस लोन को आप आसानी से कम मासिक क़िस्त के साथ लोन लेकर 10 से 15 साल में लोन का भुगतान कर सकते है |

किसी भी काम में उपयोग

इस लोन का उपयोग आप किसी भी जरुरी काम के लिए कर सकते है जैसे : बच्चो कि पढाई, मेडिकल का इलाज, बच्चो कि शादी व किसी नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए |

सम्पति आपके पास ही रहती है

लोन प्राप्त करने के बाद आपकी सम्पति बैंक के पास गिरवी रहती है लेकिन आप इसका उपयोग कर सकते है, रह सकते है या फिर किराये पर दे सकते है |

ऑनलाइन आवेदन कि सुविधा

अब लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी आवेदन कि प्रक्रिया आसान हो गयी है, जिसे आप घर बैठे अपने फ़ोन से आवेदन कर सकते है |

क्रेडिट स्कोर सुधारने का मौका

समय पर EMI का भुगतान करके अपना सिबिल स्कोर और बेहतर बना सकते है जिससे भविष्य में लोन मिलने में आसानी होगी |

सेल्फ एम्प्लॉयड लोगों के लिए उपयोगी

बिज़नेस के विस्तार के लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) लोन एक अच्छा विकल्प है | जिससे बिज़नेस पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ता और आसानी से लोन का चुक भी जाता है |

अगर आपको पैसों की ज़रूरत है और आपके पास कोई ज़मीन या मकान है, तो उस प्रॉपर्टी के बदले लोन लेना एक अच्छा तरीका है। लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी कम ब्याज, ज्यादा राशि और लंबी अवधि – ये इसे एक बढ़िया विकल्प बनाते हैं।

बस ज़रूरी कागज़ और शर्तों को ध्यान में रखकर, आप 2025 में घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं और अपने जरूरी काम पूरे कर सकते हैं।



Spread the love

Similar Posts