ख़राब क्रेडिट स्कोर होने पर लोन लेने में क्या क्या समस्याओ का सामना करना पड़ता है पूरी जानकारी

Spread the love

आज के समय में लोन लेना हर आदमी कि मज़बूरी हो गयी है | हर आदमी को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए आज के समय में लोन लेना ही पड़ता है | यह एक आम बात हो गयी है | चाहे घर खरीदना हो या फिर कोई गाड़ी खरीदना हो या फिर किसी व्यक्तिगत जरूरत के लिए लोन लेना ही पड़ता है |

लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो गया है तो लोन लेना मुश्किलों से भरा हो सकता है | क्रेडिट स्कोर आपके वित्तीय लेनदेन का महत्वपूर्ण हिस्सा है | बैंक और वित्तीय संस्थाए आपके क्रेडिट स्कोर के द्वारा तय करती है कि आपको लोन देना सुरक्षित है या नही |  

क्रेडिट स्कोर क्या होता है

क्रेडिट स्कोर एक तीन अंको का स्कोर होता है जो 300 से लेकर 900 के बिच होता है | क्रेडिट स्कोर आपके वित्तीय लेनदेन, लोन और उसके भुगतान कि झमता के आधार पर क्रेडिट स्कोर तय होता है | आपका लेनेदेन और लोन लोन का भुगतान जितना अच्छा होता क्रेडिट स्कोर आपका उतना ही अच्छा माना जायेगा | आमतौर पर क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ज्यादा क्रेडिट स्कोर होने पर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जायेगा, जबकि 600 से नीचे क्रेडिट स्कोर होने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब माना जायेगा | और आपको लोन लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है |

क्रेडिट स्कोर ख़राब होने पर लोन लेने में आने वाली समस्याए

  • लोन अप्रूवल में दिक्कत : ख़राब क्रेडिट स्कोर के कारण बैंक और वित्तीय संस्थाए लोन देने में बहुत ज्यादा सोच विचार करती है | और बहुत ज्यादा क्रेडिट स्कोर खराब होने के कारण बैंक और एनबीएफसी आपके लोन प्रोसेस को अस्वीकार कर देती है | जिससे आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है |
  • ज्यादा ब्याज दर : ख़राब क्रेडिट स्कोर के कारण लोन मिलाने में दिक्कत होती है और अगर लोन मिल भी जाता है तो आपको ज्यादा ब्याज दर का भुगतान करना पड़ता है , जिससे आपकी मासिक क़िस्त ज्यादा भुगतान करना पड़ता है जिससे आपका लोन महंगा हो जाता है |
  • कम लोन राशि अप्रूवल : ख़राब क्रेडिट कि वजह से बैंक और एनबीएफ सी लोन दे भी दे तो वह छोटी छोटी राशि का लोन देती है | ख़राब क्रेडिट कि वजह से वह कम जोखिम लेने के लिए छोटी छोटी राशि का लोन देती है |
  • लोन सिक्योरिटी : ख़राब क्रेडिट होने कि वजह से बैंक या एनबीएफसी अतिरिक्त सिक्योरिटी लोन के बदले में मांग कर सकती है, जिससे लोन लेना मुश्किल हो सकता है |
  • क्रेडिट कार्ड कम लिमिट अप्रूवल : ख़राब क्रेडिट स्कोर होने कि वजह से लोन के साथ क्रेडिट कार्ड में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है | क्रेडिट स्कोर ख़राब होने बैंक आपके क्रेडिट कार्ड कि लिमिट को कम कर सकता है, और नए क्रेडिट कार्ड कि अप्रूवल को अस्वीकृत कर सकते है |

क्रेडिट कार्ड कैसे सुधारे

अगर आपका क्रेडिट स्कोर किसी कारण वश ख़राब हो गया है तो घबराने कि जरूरत नही है आप कुछ कदम उठाकर धीरे धीरे अपने क्रेडिट स्कोर को पुनः अच्छा बना सकते है और अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते है , जिससे आप भविष्य में होने वाले परेशानियों से बच सकते है |

  • समय समय पर अपने लोन की मासिक क़िस्त का भुगतान व क्रेडिट कार्ड के बिल कि भुगतान करे |
  • एक साथ बहुत ज्यादा लोन इन्क्वायरी न करे ज्यादा इन्क्वायरी क्रेडिट स्कोर को कम कर सकती है |
  • क्रेडिट कार्ड को कम से कम उपयोग करे, क्रेडिट कार्ड का उपयोग अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट का 50 प्रतिशत से ज्यादा न करे |
  • पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद न करे, पुराना क्रेडिट कार्ड आपके अच्छे क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने में मदद करता है |
  • समय समय पर अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करे कोई भी गलती पाए जाने पर तुरन्त सुधार करे |

Spread the love

Similar Posts