अब बैंकिंग के लिए न OTP की जरूरत, न फिंगरप्रिंट की। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन की शुरुआत की है जिससे सिर्फ चेहरे की पहचान से पैसे का लेनदेन हो सकेगा। बुजुर्गों, दिव्यांगों समेत इमरजेंसी के वक्त में ये सुविधा बेहद फायदेमंद साबित होगी।यह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) का डिजिटल इंडिया कि दिशा में बड़ा कदम है |
डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम लॉन्च किया है। अब आप सिर्फ अपना चेहरा दिखाकर पैसे भेज सकते हैं, अब न तो लेनदेन करने के लिए न तो पासवर्ड की ज़रूरत है और न ही OTP की, अब आप अपने चेहरे कि मदद से भी लेनदेन कर पाएंगे जल्द ही यह सेवा पुरे भारत में शुरू होगी |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) कि यह सुविधा क्या है ?
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने UIDAI के साथ मिलकर इस नई फेस ऑथेंटिकेशन आधारित डिजिटल ट्रांजैक्शन सेवा की शुरुआत की है। यह सुविधा उन लोगों के लिए खास है जो मोबाइल चलाना नहीं जानते या OTP व पासवर्ड से परेशान रहते हैं।
अब आपको डिजिटल बैंकिंग करते वक्त न तो OTP चाहिए, न फिंगरप्रिंट। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने एक नई सुविधा शुरू की है जिसमें सिर्फ चेहरे की पहचान से आप बैंकिंग ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। यानी अब आपकी मुस्कान ही पासवर्ड बन गई है।
यह सुविधा यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के सिस्टम के तहत तैयार की गई है। इसमें ग्राहक अपने चेहरे की पहचान के जरिए आधार ऑथेंटिकेशन कर सकेंगे, जिससे धोखाधड़ी की संभावना भी कम होगी।
IPPB फेस ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन कैसे काम करता है?
- ग्राहक अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ब्रांच या पोस्टमैन के पास जाता है।
- पोस्टमैन अपने मोबाइल पर IPPB ऐप खोलता है।
- ग्राहक का आधार नंबर या IPPB खाता नंबर एंटर करता है।
- कैमरा चालू कर ग्राहक का चेहरा स्कैन होना शुरू हो जाता है।
- फेस मैच होते ही ट्रांजैक्शन प्रोसेस होता है।
- ग्राहक को SMS या प्रिंट रसीद के माध्यम से पुष्टि मिलती है।
इस सुविधा के मुख्य लाभ
बुजुर्ग, अशिक्षित, और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) कि इस सुविधा के शुरू होने से बुजुर्ग लोग जिनकी उम्र हो चुकी थी या वह लोग जो पढ़े लिखे नही थे, और कभी कभी कई बार ग्रामीण झेत्रो में फिंगरप्रिंट या otp कि सुविधा काम नही करती और लेनदेन में मुस्किलो का सामना करना पड़ता था | जिससे बैंकिंग सुविधा बाधित होती है और लेनदेन रुक जाता था |
बहुत सारे ग्रामीण लोग पढ़े लिखे न होने के कारण otp कि सुविधा का लाभ नही ले पाते थे अब वह लोग भी फेस वेरिफिकेशन के द्वारा जुड़ कर बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे |
OTP, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट की आवश्यकता नहीं
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) कि इस सुविधा के शुरू होने से otp या फिंगरप्रिंट कि जरूरत नही पड़ेगी जिससे बैंकिंग झेत्र में तेजी के साथ ट्रांजीशन होगा और otp का उपयोग न होने कि वजह से धोखा धडी होने का खतरा भी कम होगा |
पूरी तरह से सुरक्षित और UIDAI प्रमाणित
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) कि यह सुविधा बैंकिंग को और भी पारदर्शी बनाएगी यह ट्रांजिशन आधार के फेस से वेरीफाई होगा जो इस प्रक्रिया को आसान व धोखाधडी जैसे मामले कम होंगे जो यह एक बड़ा कदम है बैंकिंग झेत्र में |
डिजिटल लेन-देन में क्रांति
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में फेस वेरीफिकेशन शुरू होने से ऑनलाइन लेनदेन के झेत्र में एक डिजिटल क्रांति आने कि सम्भावना है अब वह लोग भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे जो ऑनलाइन सुविधा का लाभी नही ले रहे थे किसी कारण से अब वह लोग भी फेस वेरी फिकेशन से लेनदेन होने कि वजह से जुड़ सकेंगे और ऑनलाइन ट्रांजिशन का लाभ ले सकेंगे |
किन सेवाओं में फेस ऑथेंटिकेशन उपयोगी है?
- पैसे निकालना व पैसे भेजना
- बैलेंस कि जाँच करना व मिनी स्टेटमेंट निकालना
- बिल पेमेंट, रिचार्ज व अन्य वित्तीय सेवाए
कौन कौन इस सुविधा का लाभ ले सकता है
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB ) के सभी खाताधारक जिनका खाता इस बैंक के और उनका खाता आधार लिंक है और ekyc अपडेट है वह सभी लोग इस सुविधाओ का लाभ ले सकेंगे |
सेवा कब और कहाँ उपलब्ध होगी?
यह सेवा फिलहाल चुनिंदा पोस्ट ऑफिस ब्रांचों और डोरस्टेप पोस्टमैन/ग्रामीन डाक सेवक के माध्यम से दी जा रही है। आने वाले समय में इसे देशभर में लागू किया जाएगा।
क्या यह सुरक्षित है?
हां, यह सेवा UIDAI के फेस रिकग्निशन API से लिंक है जो पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड और सिक्योर होती है। इसमें किसी भी धोखाधड़ी की संभावना न के बराबर है।
इस सेवा के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड, पैन कार्ड
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता
- मोबाइल नंबर (SMS के लिए, अनिवार्य नहीं)
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कि फेस ऑथेंटिकेशन सेवा वास्तव में डिजिटल बैंकिंग को सरल और सुलभ बना रही है। अब OTP, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट की आवश्यकता नहीं — सिर्फ चेहरा ही पहचान बनेगा।इस सुविधा वह सभी लोग भी बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे जो इससे वंचित रह गये है किसी कारण वह लोग भी इस बैंकिंग सेवा से जुड़ पाएंगे |