HMPV virus in india
Spread the love

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ( HMPV ) एक स्वाश से सम्बन्धित बीमारी है | जो शर्दी जुखाम जैसे लक्षण दिखाई देते है, यह वायरस खाश तौर पर छोटे बच्चो, बुजुर्गो और उन व्यक्तियो पर ज्यादा असर करते है जनकी रोग प्रतिरोधक झमता कम हो | इसके लक्षणों में खाशी, बुखार, गले में खराश, नाक बन्द होना, शास लेने में कठिनाई आदि शामिल है |

भारत में संक्रमण की स्थिति

भारत में 10 जनवरी 2025 तक कुल ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV ) के 11 मामले सामने आए है, जिनमे महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, और उत्तर प्रदेश में इसके कुछ लक्षण दर्ज किए गए हैं। लेकिन इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।

संक्रमण का प्रसार

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ( HMPV ) संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से उत्पन्न वायरस के सम्पर्क आने से फैलता है। इसके अलावा संक्रमित जगहों को छूने के बाद आंख नाक या मुंह को छूने से भी संक्रमण हो सकता है।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ( HMPV ) से बचाव के उपाय

  • स्वछता बनाए रख्यने : नियमित रूप से हाथ को अच्छे से पानी या साबुन से धोये |
  • चहरे को छुने से बचे : हाथ धोये बिना हाथ नाक कान मुह को न छुए |
  • मास्क पहने : भीड़ वाली जगह में मास्क का उपयोग करे, कम से कम भीड़ वाली जगह पर जाये | बीमार होने की स्थिति में जब आपको लगे की आपकी तबियत ठीक नही तो मास्क का उपयोग करे |
  • समाजिक दुरी बनाये रखे : संक्रमित व्यक्तियो से कुछ दुरी बनाये रखे और सम्पर्क में आने से बचे |
  • सतहों की सफाई : अकसर उपयोग की जाने वाली वस्तुओ को साफ साफ रखे जिससे वह कीटाणु के सम्पर्क में न आए |
  • स्वास्थ्य का ध्यान रखे :किसी भी तरह के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने अपने फैमिली डॉक्टर से सलाह जरुर ले |

अगर आपको लगे की ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ( HMPV ) के कुछ लक्षण दिखाई दे रहे तो तुरन सावधानी बरते और अपने फॅमिली डॉक्टर से सलाह जरुर ले |


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *