Impact of bad credit score on your life
Spread the love

क्रेडिट स्कोर केवल हमारे लिए लोन या क्रेडिट कार्ड आवेदन तक ही नही सिमित नही है | यह हमारे जीवन में कई तरह से प्रबाव डाल सकता है | लोन के साथ साथ अभ बहत सारी कंपनी नौकरी देने से पहले भी आपका क्रेडिट स्कोर जाँच करती है ख़राब क्रेडिट स्कोर कि वजह से वह आपको जॉब देने से मना कर सकती है |

आपका क्रेडिट स्कोर आज के डिजिटल और ऑनलाइन समय में आपकी पहचान बन गया है | चाहे आपको लोन लेना हो या क्रेडिट कार्ड आवेदन करना हो आपके क्रेडिट स्कोर जरुरी है | आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर ही आपका लोन EMI निर्भर करती है क्रेडिट स्कोर कम होने कि स्थिति में आपको ज्यादा Intrest भरना पड़ सकता है |

अगर आप अपने लये किसी प्रकार का इन्सुरेंस लेने के लिए सोच रहे तो आपको ज्यादा इन्सुरेंस का प्रीमियम भरना पड़ सकता है, अब बहुत सारी कंपनी सिम कार्ड प्रदान करने से पहले भी आपका क्रेडिट स्कोर कि जाँच कर रही अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर वह आपको सिम कार्ड में अतिरिक ऑफर प्रदान करती है |

अगर आप नौकरी कि तलाश कर रहे है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए अब बहुत सारी फाइनेंस कंपनी जॉब देने से पहले क्रेडिट स्कोर कि जाँच करती है ख़राब क्रेडिट स्कोर कि वजह से आप अपना पसंदीदा नौकरी से हाथ धो सकते है |

ख़राब क्रेडिट स्कोर का हमारे जीवन पर प्रभाव

खराब क्रेडिट स्कोर हमारे जीवन पर किस प्रकार प्रभाव डालता है इस प्रकार है :

वित्तीय प्रभाव
  • कम क्रेडिट स्कोर या ख़राब क्रेडिट स्कोर होने पर बैंक या अन्य बैंकिंग संस्थान लोन लेने में थोड़ी मुस्किल आती है, आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है | कुछ बैंक और NBFC तो लोन आवेदन से पहले ही जानकारी लेने के बाद लोन देने से मना कर देते है |
  • क्रेडिट स्कोर कम या ख़राब क्रेडिट स्कोर कि वजह से आपको लोन मिलने कि दिक्कत के साथ साथ अगर लोन मिल भी जाता है तो आपको ज्यादा इंटरेस्ट देना पड़ सकता है , जिससे आपके लोन कि EMI बढ़ जाएगी |
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता है है तो ख़राब क्रेडिट स्कोर होने पर आपके क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है |
  • ख़राब क्रेडिट स्कोर कि वजह से आपके इन्सुरेंस का प्रीमियम बढ़ सकता है | कई बीमा कंपनी ख़राब क्रेडिट स्कोर होने कि वजह से इन्सुरेंस कि वह उनसे ज्यादा प्रीमियम का भुगतान कराती है |
ख़राब क्रेडिट स्कोर के कारण व्यकतिगत जीवन पर प्रभाव
  • अगर आप किराये पर रहते है और रूम बदलने कि सोच रहे है तो यह थोडा मुस्किल भरा हो सकता है कुछ मकान मालिक रूम देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते है |
  • कुछ कंपनी अपने ग्राहकों को जोड़ने या नई सर्विस देने से पहले क्रेडिट स्कोर चेक करती है कम क्रेडिट स्कोर कि वजह से आपको ज्यादा पैसा या सिक्यूरिटी डिपोजिट देना पड़ सकता है |
  • अगर आप शादीशुदा है या शादी कि प्लानिंग कर रहे है तो ख़राब क्रेडिट स्कोर कि वजह से आपका तनाव बढ़ सकता है | शादी या अन्य मौको पर कुछ इमरजेंसी पैसे कि जरूरत पड़ सकती है ऐसे में आपको लोन मिलना मुस्किल हो सकता है और आपका तनाव बढ़ सकता है |
रोजगार पर प्रभाव
  • अगर आप नौकरी कि तलाश में है तो ख़राब क्रेडिट स्कोर कि वजह से आपको मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है बहुत सारी बैंकिंग संस्थान जॉब देने से पहले क्रेडिट स्कोर चेक करती है ख़राब क्रेडिट स्कोर कि वजह से आप नौकरी खो सकते है , या नौकरी मिलने में मुस्किल हो सकती है |
  • अगर आप किसी तरह कि लोन एजेंसी या अन्य बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रहे है तो ख़राब क्रेडिट स्कोर कि वजह से आपको मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है | बहुत सारे बैंक अपनी सर्विस प्रदान करने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते है ख़राब क्रेडिट स्कोर होने से वह आपको अपनी सर्विस प्रदान करने से मना कर सकते है |
Yes bank credit card

Rio yes Bank credit card

लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन करे और शॉपिंग का लाभ उठाये यह निशुल्क है कोई वार्षिक शुल्क नही | अपना ऑफर चेक करने के लिए दिए गये लिंक से आगे बढे और अपना ऑफर चेक कर कार्ड प्राप्त करे |


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *