अगर आप ऑनलाइन मार्केटिग करते है या कोई सर्विस प्रदान करते है तो आज के समय कि सबसे बड़ी चुनौती यह है कि एक सही ग्राहक का चुनाव कैसे करे | जो आपके उत्पाद को आपसे खरीद सके | इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि अपने बिज़नेस के लिए सही ग्राहक का चुनाव कैसे करे ताकि वह आपके प्रोडक्ट को खरीद सके |
आज के समय में बहुत बड़ी समस्या बन जगयी है कि अपने लिए एक सही ग्राहक का चुनाव कैसे करे कि वह आपके उत्पाद या सर्विस को आपसे खरीद सके | ग्राहक को अपनी जरूरत के बारे में पता होता है कि उसे क्या जरूरत है ? लेकिन उसे यह ही पता होता कि यह उत्पाद या प्रोडक्ट कहा मिलेगा इसके क्या क्या फायदे है ? कौन सी कम्पनी का प्रोडक्ट उसके लिए सह है | यहाँ पर कुछ खाश टिप्स साझा किये गये है जिसे आप अपनाकर एक सही ग्राहक को अपना उत्पाद बता सकते है जिससे वह आपके उत्पाद को आपसे खरीद सके |
ग्राहक की जरूरत के बारे में जाने
किसी भी ग्राहक को अपने उत्पाद या प्रोडक्ट बेचने से पहले ग्राहक कि जरूरत के बारे में जाने कि वह किस तरह के उत्पाद कि तलाश कर रहा है | किस प्रोडक्ट या उत्पाद कि जरूरत है जिससे आप उसके लिए सही उत्पाद का चुनाव करके बता सके जिससे ग्राहक संतुस्ट होकर आपके प्रोडक्ट को आपसे खरीद सके |
ग्राहक को सही उत्पाद कि जानकारी दे
ग्राहक कि जरूरत के बारे में जानकर उसके अनुसार उसे सही उत्पाद के बारे में बताये जो उत्पाद से जुडी हो उत्पाद के फायदे वह उस उत्पाद का कैसे उपयोग कर सकता है यह उत्पाद उसके लिए सबसे अच्छा क्यों है | और ग्राहक उस उत्पाद के साथ कुछ उसके जरूरत से जुडी कुछ और उत्पाद का विकल्प दे ताकि वह अगर दुसरे प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहे तो कर सके |
ग्राहक को सही उत्पाद चुनने में उसकी मदद करे
ग्राहक को सही उत्पाद कि जानकारी प्रदान करने के बाद ग्राहक को एक सही उत्पाद चुनने में उसकी मदद करे ताकि वह वह अपने लिए सही उत्पाद चुन सके | ग्राहक को उत्पाद के रिव्यु (Review) के बारे में बताये जिससे ग्राहक को उस उत्पाद के बारे में विस्वास हो और अपने लिए उस प्रोडक्ट का चुनाव कर सके |
उत्पाद के किमत के बारे में बताये
ग्राहक को प्रोडक्ट के बारे में चुनाव के बाद ग्राहक को उस प्रोडक्ट कि किमत के बारे में बताये तथा अगर हो सके तो ग्राहक को कुछ छुट दे जिससे ग्राहक को लगे कि अपने उसे एक सह प्रोडक्ट चुनने में मदद कि तथा उसे उस प्रोडक्ट पर कुछ अतिरिक्त छुट भी प्रदान कि जिससे ग्राहक को जब भी उस प्रोडक्ट से जुडी सामान कि जरूरत होगी वह आपके पास आता रहेगा |
ग्राहक कि सहमती से प्रोडक्ट आर्डर कन्फर्म करे
जब ग्राहक को सभी जानकारी और किमत पसंद आ जाए तो उसका आर्डर कन्फर्म करे और प्रोडक्ट और प्रोडक्ट की रसीद ग्राहक को देकर अपने उत्पाद कि शुक्ल ले |
ग्राहक को उत्पाद के बारे में पूछे कि उसे उत्पाद पसंद आया कि नही, उसे आपकी सर्विस कैसी लगी और उससे अपने लिए कुछ नम्बर रिफरेन्स के तौर पर मांगे जिन्हें इस उत्पाद कि जरूरत हो जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ पाए और एक सही लीड को कन्वर्ट कर पाए |
उम्मीद है आप इस तरह से अपने लिए सही ग्राहक को चुनाव ज्यादा से ज्यादा कर पाएंगे और आपके अच्छे व्यवहार के कारण आपका ग्राहक आपसे बार बार जुड़ेगा और उसे जब भी उस उत्पाद से जुड़े प्रोडक्ट कि जरूरत होगी वह आपसे जरुर संपर्क करेगा | और वह आपके उत्पाद और सर्विस कि तारीफ वह अपने जानने वालो से करेगा जिससे जाने अनजाने में वह आपके लिए सही ग्राहक चुनने में मदद करेगा |

One Comment