अक्सर सभी के मन में सवाल होता है कि लोन लेते समय सही लोन का चुनाव कैसे करे जब हम लोन लेते समय जरूरत में जब सही लोन का चुनाव नही करते, तो क्या क्या मुश्किलो का सामना करना पड़ता है ? इन सभी बातो को ध्यान में रखकर आज इस पोस्ट के माध्यम से साझा करने कि कोशिश करेंगे जिससे आप होने वाले मुश्किलों से बच सके |
Table of Contents
अपनी योग्यता चेक करना
लोन आवेदन करने से पहले सबसे हमें अपनी सभी जरुरी जानकारी के बारे में पता होनी चाहिए जिससे हम जिस बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस (NBFC ) के साथ लोन आवेदन कर रहे है उसके साथ हमारी सभी जानकारी मैच कर रही है कि नही |
जिससे लोन अप्रूवल का चांस बढ़ जाता है और लोन आसानी के साथ आवेदन करके प्राप्त कर सकते है | कई बार अधूरी जानकारी के अभाव में हम बहुत सारे बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस (NBFC ) में लोन के लिए आवेदन कर देते है और बैंक और हमारी दोनों कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया मैच नही होती और लोन रिजेक्ट हो जाता है | और सिबिल पर ज्यादा लोन इन्क्वायरी होने कि वजह से लोन मिलने में मुस्किलो का सामना करना पड़ता है |
लोन पर लगने वाला प्रोसेसिंग चार्ज
लोन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करे जिससे लोन अप्रूवल आने के बाद जल्द से जल्द सभी प्रक्रिया को पूरा करके लोन को प्राप्त कर सके |
कई बार ऐसा देखा गया है कि लोन आवेदन कर लिए और अप्रूवल आने के बाद भी लोन पर ज्यादा प्रोसेसिंग चार्ज लगने कि वजह से लोन न लेने के लिए मना करना पड़ता है या लोन में ज्यादा प्रोसेसिंग चार्ज होने से लोन कि रकम से लोन प्रोसेसिंग का पैसा कट कर खाते में आता है जिससे ज्यादा पैसा भरना पड़ता है |
पर्सनल लोन आवेदन के लिए दिए गये नम्बर ( Ashiesh : 9936773569 ) पर सम्पर्क करे |
लोन पर लगने वाला इन्सुरेंस
जबभी हम लोन के लिए आवेदन करते है तो बहुत सारे बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस (NBFC ) अपने ग्राहक को कोई न कोई हेल्थ इन्सुरेंस का प्लान बेच देते है और लोन अमाउंट में से काट कर लोन बाकि बचा पैसा खाते में भेज दिया जाता है | जो उस इन्सुरेंस का ज्यादा से ज्यादा लोगो को उसका लाभ नही मिल पता है |
इस लोन आवेदन से पहले अगर कोई इन्सुरेंस लेना पड़ेगा यां इसके बारे में जानकारी ले और लेना पड़ेगा तो उसके लिए आपके लोन से कितना अमाउंट कट कर आपके खाते में आयेगा और उस इन्सुरेंस का आप कैसे उपयोग कर सकते है | उअर इन्सुरेंस का पेपर आपको कैसे प्राप्त होगा जिससे जरूरत के समय आप इसका उपयोग कर पाए |
लोन कि मासिक क़िस्त
लोन आवेदन करने से पहले लोन कितने साल के लिए आपको मिल रहा है यह पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करे जिससे आपको ज्यादा मासिक क़िस्त का बिझ न उठाना पड़े कई बार हमे ज्यादा समय का लोन चाहिए होता है और हमे जानकारी के अभाव में अप्रूवल आने पर ज्यादा माइक क़िस्त और कम समय वाला लोन लेना पड़ जाता है जिससे लोन चुकाने में मुस्किल का सामना करना पड़ता है |
लोन चुकाने कि समय सीमा
लोन आवेदन करते समय लोन चुकाने के बारे जरुर बात कर ले कि आप जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे वह कितने वर्ष का है |और अगर आपके पास कभी लोन लेने के बाद पैसा हो गया तो लोन लेने के कितने समय बाद आप उस लोन को पूरा चूका सकते है |
जब भी लोन कि समय सीमा चुने अपने इनकम के अनुसार ही चुने जिससे लोन कि मासिक क़िस्त का भुगतान करने में दिक्कत न हो और समय से लोन चूका सके जिससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे, जिससे भविष्य में कभी भी लोन कि जरूरत हो तो आप लोन के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सके |
लोन भुगतान कि मासिक क़िस्त जमा कि तिथि
लोन अप्रूवल आने के बाद पूरा प्रोसेस कम्पलीट करने से पहले लोन कि मासिक क़िस्त कि तिथि के बारे में जरुर बात कर ले और कोशिश करे कि आपकी सैलरी जिस तिथि को आती है उसके बाद के 4 -5 दिन बाद कि तिथि लोन भुगतान कि चुने जिससे कभी सैलरी देरी से ई छुट्टी कि वजह से तो आप उसको समय से चूका पाए | और आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान न करना पड़े |
लोन को समय से पहले बंद करने पर लगने वाला शुल्क
लोन लेने के बाद जब कभी हमारे पास समय से पहले पैसा हो जाता है तो अगर हम लोन बंद करना चाहे तो आप कब अपने लोन को बंद कर सके है या कितनी मासिक क़िस्त भरने के बाद आप लोन को पूरा क्लोज कर पाएंगे इसकी जानकारी जरुर ले व साथ में ये भी जान ले कि अगर आप बिच में लोन क्लोज करते है तो आपको लोन बंद करने के कितना शुल्क अतिरिक्त देना पड़ेगा ?
और लोन को बंद करते समय हमें उतना ही ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा या जो जितने समय के लिए लोन लिया है पुरे समय का लोन कि क़िस्त चुकानी पड़ेगी | पूरी जानकारी जरुर प्राप्त करे जिससे आपको आगे चलाकर किसी भी मुस्किल का सामना न करना पड़े |
पर्सनल लोन आवेदन के लिए दिए गये नम्बर ( Ashiesh : 9936773569 ) पर सम्पर्क करे |
Read more: सही पर्सनल लोन का चुनाव कैसे करे पूरी जानकारी- स्टर्लिंग मैनुफैक्चरिंग कम्पनी 2025 में नौकरी का सुनहरा अवसर,जानिए आवेदन के लिए योग्यता व आवेदन की पूरी प्रक्रिया
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? आसान तरीके 2025 में
- अब सिर्फ चेहरा दिखाकर पैसे का लेनदेन करे : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक IPPB की नई फेस ऑथेंटिकेशन सेवा
- PM किसान की 20वीं किस्त जारी: पात्रता, स्थिति और eKYC प्रक्रिया की पूरी जानकारी
- 2025 में डिजिटल पेमेंट और UPI फ्रॉड से कैसे बचें? जानिए पूरी जानकारी और सुरक्षा के उपाय