अगर आप ऑनलाइन एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड आवेदन करना चाहते है और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा कि कौन सा क्रेडिट कार्ड चुने तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे कि हम ऑनलाइन एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड कैसे आवेदन कर सकते है, एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है पूरी जानकारी |
एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड
अगर आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड आवेदन करना चाहते है तो एचडीएफसी (HDFC ) से क्रेडिट कार्ड आवेदन करना आपके लिए अच्छा हो सकता है, क्योकि एचडीएफसी (HDFC ) अपने ग्राहकों को कई तरह कि क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है , जिसे आप अपनी स्वेच्छा से अपनी पसंद के क्रेडिट कार्ड चुन सकते है और उस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते है |
एचडीएफसी (HDFC ) कार्ड आवेदन के लिए योग्यता
एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए हर कार्ड कि अलग अलग योग्यता होती है जिसमे कुछ सभी के लिए एक होती है जिसका ध्यान रखकर आप अपने लिए अच्छा क्रेडिट कार्ड चुन सकते है |
- एचडीएफसी (HDFC ) से क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवेदन कर्ता कि उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए |
- एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आपके पास एक स्टेबल मंथली इनकम होनी चाहिए चाहे आप नौकरी करते है अपना व्यवसाय सभी के लिए एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आपके पास परमानेंट मंथली इनकम होनी चाहिए |
- एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए अगर आप नौकरी करते है तो 20000 रुपये या उससे ज्यादा होनी चाहिए, यदि आप व्यवसाय करते है तो आपकी सलाना इनकम 4 लाख या उससे ज्यादा होनी चाहिए तभी आप सफल एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
- एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवेदक के पास परमानेंट प्रूफ होना चाहिए यदि डाक्यूमेंट्स पर दिया पता और वर्तमान पता अलग अलग है तो |
- एचडीएफसी (HDFC ) से क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए , आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए | जिससे आपको ज्यादा लिमिट का क्रेडिट कार्ड लिमिट का अप्रूवल आये |
एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड के फायदे
अगर आप एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है या आवेदन करने कि सोच रहे तो आपको एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहिए |
- एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर में शौपिंग करके उसका भुगतान एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड के द्वारा कर सकते है |
- एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड से शौपिंग करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है जिसे आप cash में बदल सकते है |
- एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड से आप बिल पेमेंट या पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा सकते है और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके cash बेक प्राप्त कर सकते है |
- ऑनलाइन शौपिंग करेक एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको कुछ एक्स्ट्रा कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है |
एचडीएफसी (HDFC ) से क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए पेपर
एचडीएफसी (HDFC ) से क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स कि जरूरत होती है जिसे वेरीफाई कर आपको आपकी योग्यता के आधार पर आपको हाई लिमिट का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा सके |
- आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ

एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क
एचडीएफसी (HDFC ) से क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए कार्ड का वार्षिक शुल्क होता है , लेकिन एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड में बहुत सारे कार्ड का वार्षिक शुल्क निशुल्क है | और कुछ क्रेडिट कार्ड 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक के वार्षिक शुल्क के साथ आप आवेदन के कर सकते है |
हर क्रेडिट कार्ड कि अलग अलग फायदे है और कैशबैक है, आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने पसंद का क्रेडिट कार्ड चुन कर उस क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते है,आप अपने क्रेडिट कार्ड को जब चाहे दुसरे क्रेडिट कार्ड में अपग्रेड करा सकते है |
एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड के प्रकार
यहाँ पर एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड के कुछ कुछ क्रेडिट कार्ड और उनके बेनिफिट और वार्षिक शुल्क के बारे में बताया गया है , जिसमे आप अपनी पसंद के कोई भी एचडीएफसी (HDFC ) क्रेडिट कार्ड चुन कर आवेदन कर सकते है |
Swiggy HDFC Bank credit card
प्रोडक्ट बेनिफिट एचडीऍफ़सी (HDFC) क्रेडिट कार्ड
- swiggy से आर्डर करने पर 10 % तक का कैशबैक |
- हर ऑनलाइन स्टोर पर शौपिंग करने पर 5 % तक कि अतिरिक छुट |
- अन्य किसी अन्य जगह पर कार्ड से पेमेंट करने पर 1% तक कि छुट |
- पहले तीन महीने तक 1199 रुपये का swiggy one membership फ्री |
HDFC credit card
प्रोडक्ट बेनिफिट एचडीऍफ़सी (HDFC) क्रेडिट कार्ड
- हर ऑनलाइन खरीदारी करने पर कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक |
- कार्ड पर उपलब्ध वेलकम बोनस |
- मंथली खर्च के लिए वोउचर्स |
- कॉम्प्लीमेंट्री एअरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस |
- कार्ड से फ्यूल पर पेमेंट पर अतिरिक्त छुट |
Tata Neu HDFC Bank credit card
प्रोडक्ट बेनिफिट एचडीऍफ़सी (HDFC) क्रेडिट कार्ड
- एक्स्ट्राआर्डिनरी रिवार्ड्स रेडी फॉर यू |
- टाटा न्यू से 90 दिन के अन्दर शौपिंग करने पर एक साल का मेम्बर शिप रिटर्न |
- टाटा न्यू एप्लीकेशन से ट्रांजीशन करने पर 10 % तक का कैशबैक |
- 1 न्यू कॉइन कि वैल्यू 1 रुपये |
- अप टू 8 कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल लाउन्ज एक्सेस |
- फ्यूल पर खर्च करने पर 1 % तक कि छुट |
- एक साल में 1 लाख से ३लख तक खर्च करने पर वार्षिक रेनुवल मेम्बरशिप वापस |
HDFC Bank Shoppers stop credit card
प्रोडक्ट बेनिफिट एचडीऍफ़सी (HDFC) क्रेडिट कार्ड
- 3000 रुपये तक कि खरीदारी पर 500 रुपये का शोप्पेर्स स्टॉप बाउचर्स
- कॉम्प्लीमेंट्री शोपपेर्स स्टॉप मेम्बरशिप
- UPI रुपे क्रेडिट कार्ड
- फ्यूल सरचार्ज वैवेर्स 1 %
- हर 150 रुपये खर्च करने पर 6 फर्स्ट सिटीजन पॉइंट कमाने का मौका |
One Comment