फेयरसेंट (faircent) क्या है ?
फेयरसेंट (Faircent) एक P2P लेंडिंग प्लेटफार्म है यह उन दो लोगो को मिलाने का काम करती है, जो लोन देना चाहते है और दूसरा जो लोन लेना चाहते है | अगर आपको फेयरसेंट ( Faicent) से लोन आवेदन करना चाहते है तो आपको आवेदन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा तभी आप लोन आवेदन कर फेयरसेंट (faircent ) से लोन प्राप्त कर सकते है |
फेयरसेंट नौकरी और रोजगार दोनों लोगो को लोन कि सुविधा प्रदान करता है | अगर आप लोन आवेदन करना चाहते है तो पूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर आप दिए गये लिंक से आवेदन कर सकते है | यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसके आसान प्रोसेस के साथ घर बैठे बिना ऑफिस के चक्कर लगाये लोन आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते है |
फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के लिए योग्यता
- फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के लिए आवेदक कि उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के लिए आपकी मंथली सैलरी 25 हजार या उससे ज्यादा होनी चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के लिए जरुरी है कि आप जिस पिन कोड पर रहते है वह उस पिन कोड पर फेयरसेंट (Faircent) से अपनी सुविधाए प्रदान कर रहा हो |
- फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, कम से कम क्रेडिट स्कोर 600 या उससे ज्यादा होना चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से लोन आवेदन के लिए आपके क्रेडिट कार्ड या लोन का लेट पेमेंट नही होना चाहिए | लेट पेमेंट होने पर लोन आवेदन अस्वीकृत होने का चांस बढ़ जाता है |
- फेयरसेंट (Faircent) से लोन आवेदन के लिए आपका कोई भी लोन बकाया नही होना चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के लिए आपके 1 वर्ष का कम से कम लोन रिकॉर्ड होना चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के लिए 3 महीने में 6 से ज्यादा लोन इन्क्वायरी नही होनी चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के लिए आपके क्रेडिट कार्ड कि लिमिट 75 % से ज्यादा नही होनी चाहिए |
फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन कैसे करे
फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के लिए आप फेयरसेंट (Faircent) कि वेबसाइट पर जाकर आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते है | इसके लिए आपको फेयरसेंट (Faircent) के वेबसाइट पर जाए अप्लाई नाउ पर क्लिक करे, अपनी सभी जानकारी साझा करे, डी हुई जानकारी कि जाँच कर सबमिट करे और डाक्यूमेंट्स अपलोड करे |
सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद वह आपके पेपर कि जाँच करेंगे सभी पेपर सही पाए जाने पर वह आपके लोन प्रक्रिया को आगे प्रोसेस करेंगे | और आपके लोन कि अगली सभी प्रक्रिया को पूरा करने में आपकी सभी प्रक्रिया पूरा करने के कुछ समय बाद आपका लोन आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा |
फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन के फायदे
- फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन कर आप 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है |
- फेयरसेंट (Faircent) से पर्सनल लोन आवेदन करने पर अप्रूवल का चांस ज्यादा रहता है |
- फेयरसेंट (Faircent) से लोन आवेदन करने पर कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते है |
फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए योग्यता
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपकी उम्र 23 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपका बिज़नेस प्रूफ कम से कम से एक वर्ष से ज्यादा होना चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आप जहा रह रहे है वहा रहते हुए कम से कम एक वर्ष या उससे ज्यादा होना चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए जहा पर आपका बिज़नेस है वहा बिज़नेस करते हुए कम से कम एक वर्ष यस उससे ज्यादा होना चाहिए | वह अपना या मकान या किराये का दोनों हो सकता है |
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए पिछले 3 महीने में कोई मासिक क़िस्त बाउंस नही होनी चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए 6 महीने में कोई भी लोन कि मासिक क़िस्त का बकाया नही होना चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपके खाते में कम से कम 10000 रुपये मिनिमम बैलेंस मेन्टेन होना चाहिए |
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपका वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख से ज्यादा होना चाहिए |
फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन कैसे आवेदन करे
फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपको दिए गये लिंक से या फेयरसेंट (Faircent) कि वेबसाइट से जाकर लोन आवेदन कर सकते है | लोन आवेदन करने से पहले अपने सभी पेपर कि जाँच कर लोन के लिए आवेदन करे |
लोन आवेदन के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करे और अपनी सभी जानकारी सही सही साझा करे अपनी डिटेल सबमिट करे सभी पेपर अपलोड करे | सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद लोन ऑफिसर आपके पेपर कि जाँच करेगा | सभी पेपर सही पाए जाने पर वह आपके लोन प्रोसेस के लिए आगे भेजेगा और लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रान्सफर होने तक आपके लोन से जुडी सभी जानकारी और उसके प्रोसेस को पूरा करने में आपकी मदद करेगा | इस तरह आप बिना किसी ऑफिस के चक्कर लगाये घर से ऑनलाइन आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन के फायदे
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन करके आप 50 लाख रुपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है |
- फेयरसेंट (Faircent) से बिज़नेस लोन आवेदन करने पर आपको कम ब्याज दर और कम प्रोसेसिंग फी में हाईयर अमाउंट का लोन प्राप्त होता है |
- आप लोन अमाउंट को आसान मासिक क़िस्त में लम्बे समय कि अवधि चुनकर लोन कि क़िस्त चूका सकते है |
- फेयरसेंट (Faircent) बिज़नेस लोन आवेदन करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको एक ही जगह पर कई सारे लेंडर का आप्शन मिलता ज आपके लोन आवेदन और लोन प्रक्रिया को आसान बनाता है |
Гостиничные чеки без проблем – https://d.webtune.space/
laBync
EDmUkHL FCCjKV BILYEIV OgcGKQ zxS
При использовании этого инструмента важно понимать, как спамить доры хрумером, чтобы избежать блокировок.