अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने कि सोच रहे है तो यह पोस्ट आपको क्रेडिट कार्ड लेने में मदद करेगा कि आप सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुनकर आवेदन कर सकते है | कब क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ? क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए, इसे कौन कौन आवेदन कर सकता है पूरी जानकारी, आप क्रेडिट कार्ड को आसानी से आवेदन करके कैसे प्राप्त कर सकते है |
Table of Contents
LIC Axis Bank Credit Card
यह एक फ्री क्रेडिट कार्ड है जिस पर किसी भी तरह का कोई ज्वाइनिंग शुल्क या वार्षिक शुल्क नही लगता है, यह लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है | इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर हर 100 रुपये पर 2 रिवार्ड्स पॉइंट व पेट्रोल पर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको 1% तक का सरचार्ज पर छुट मिलती है |
LIC Axis Credit kaun kaun Awedan kar sakta hai ?
- इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आप पहले से आपके पास किसी न किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए व आवेदन के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 70 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी वार्षिक इनकम 3 लाख व सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी वार्षिक इनकम 6 लाख या उससे ज्यादा होनी चाहिए |
- आवेदन कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए |
Axis Credit Card Check offers Apply Now Online
For Support : 9936773569
HDFC Credit Card
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर ऑनलाइन श्प्पिंग कर्ण पर आपको रिवार्ड्स पॉइंट, वेलकम बोनस, फ्यूल सरचार्ज व मंथली आपको रिवार्ड्स पॉइंट मिलता है जिसे रीडिम कर कैश में बदल सकते है या गिफ्ट कार्ड खरीदकर शॉपिंग कर सकते है |
HDFC credit Card Awedan ke liye yogyta
- एच डी एफ सी क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21-60 वर्ष होनी चाहिए |
- अगर आप नौकरी करते है तो आपकी मंथली इनकम 20000/- और बिज़नेस करते है तो वार्षिक इनकम 4 लाख या उससे ज्यादा होनो चाहिए |
- क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवेदन कर्ता के पास रेगुलर इनकम होना चाहिए क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए |
- क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
अगर यह सभी बाते आप में है और आप क्रेडिट कार्ड आवेदन करना चाहते है तो आप क्रेडिट कार्ड आवेदन करके अपने ऑफर कि जाँच कर सकते है और क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है |
For Support : 9936773569
KIWI Rupay Credit Card
कीवी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई वार्षिक या एनुअल चार्ज नही देना है | इसका उपयोग आप युपीआई से लिंक करके या वर्चुअल क्रेडिट कार्ड के रूप में कर सकते है | इसे आप आसान प्रोसेस और सिंपल आनबोरडिंग प्रोसेस के साथ वेरीफाई करके प्राप्त कर सकते है | इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको 2X रिवॉर्ड पॉइंट आपके डायरेक्ट खाते में तत्काल प्राप्त होते है जिसका आप उपयोग कर सकते है |
KIWI Rupaye credit card kaun kaunAwedan kar sakta hai ?
- कीवी क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21-45 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- कीवी क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपकी वार्षिक इनकम 3 लाख या उससे ज्यादा होनी चाहिए |
- कार्ड प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए |
KIWI Rupay Credit card Check offers
For Support : 9936773569
Induslnd Credit card
इंडस इजी क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है, इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप रिवार्ड्स पॉइंट और कैशबैक प्राप्त कर सकते है | इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप एअरपोर्ट पर एन्जॉय कॉम्प्लीमेंट्री लाउन्ज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज पर छुट प्राप्त कर सकते है |
Indus Easy credit card awedan kaise kare?
- इंडस इजी क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21-60 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए |
- आवेदन कर क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए वार्षिक इनकम 3 लाख या उससे अधिक होनी चाहिए |
- आवेदन के लिए आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए व आपका पिन कोड पर इंडस इजी क्रेडिट कार्ड कि सर्विस उपलब्ध होनी चाहिए |
INDUS EASY CREDIT CARD CHECK OFFERS
For Support : 9936773569
IDFC First Bank Credit Card
यह भी लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिसके आवेदन पर किसी तरह का कोई ज्वाइनिंग या वार्षिक शुल्क नही है | इस क्रेडिट का उपयोग करने पर आपको रिवार्ड्स पॉइंट और अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त होता है इनके जुड़े हुए मर्चेंट के साथ इसका उपयोग या शौपिंग आदि करने पर |
Idfc First credit crad awedan ke liye Eligibility
- इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21-60 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- आवेदन के लिए आपकी मंथली इनकम 30000/- या उससे अधिक होनी चाहिए |
- यहाँ से आवेदन करके आप 50 हजार तक कि लिमिट का क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है |
- आवेदन के लिए आपका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा व 710 से अधिक होना चाहिए |
IDFC FIRST BANK CREDIT CARD CHECK OFFERS
For Support : 9936773569
ICICI Credit Card
इस क्रेडिट कार्ड पर ज्वाइनिंग व वार्षिक एनुअल चार्ज आपके द्वारा चुने हुए क्रेडिट कार्ड के ऊपर निर्भर करता है ICICI क्रेडिट कार्ड के पास कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड है जिसके अलग अलग बेनिफिट है जिसे आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते है और उसका लाभ उठा सकते है |
ICICI credit card awedan ke liye Eligibility
- इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा व 750 या उससे अधिक होना चाहिए |
- इस क्रेडिट को आवेदन के लिए आपकी वार्षिक इनकम कम से कम 6 लाख होनी चाहिए |
- आवेदन के लिए अपकी उम्र 21-60 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- क्रेडिट कार्ड कि ज्वाइनिंग व एनुअल फ्री जीरो से लेकर १२५०० तक हो सकती है जो अलग अलग क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट के अनुसार निर्भर करती है |
ICICI credit card check offers online
For Support : 9936773569
Yes Bank Pop Credit Card
पॉप क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है इसके ज्वाइनिंग पर आपको किसी तरह का कोई शुल्क नही देना | आपको इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन कर प्राप्त करने पर 5000 तक का रिवार्ड्स प्राप्त होता है |
Eligibility Criteria Apply Yes Bank Pop credit card
- कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 730 या उससे अधिक होना चाहिए |
- आवेदन के लिए आपके पास कम से कम एक क्रेडिट कार्ड पहले से होना चाहिए 50 हजार तक कि लिमिट का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध होना चाहिए |
Yes Bank Pop credit card check offers Apply Now
For Support : 9936773569
Read more: सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुनकर आवेदन करे पूरी जानकारी- स्टर्लिंग मैनुफैक्चरिंग कम्पनी 2025 में नौकरी का सुनहरा अवसर,जानिए आवेदन के लिए योग्यता व आवेदन की पूरी प्रक्रिया
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? आसान तरीके 2025 में
- अब सिर्फ चेहरा दिखाकर पैसे का लेनदेन करे : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक IPPB की नई फेस ऑथेंटिकेशन सेवा
- PM किसान की 20वीं किस्त जारी: पात्रता, स्थिति और eKYC प्रक्रिया की पूरी जानकारी
- 2025 में डिजिटल पेमेंट और UPI फ्रॉड से कैसे बचें? जानिए पूरी जानकारी और सुरक्षा के उपाय