टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज और उसकी कुछ क्राइटेरिया होती है जिसके आधार पर वह जाँच कर पता लगाते है कि किस ग्राहक को कितना लोन मल पायेगा | वह आपके बिज़नेस और आपकी पूरी प्रोफाइल क जाँच कर आपके आवेदन को आगे प्रोसेस करते है जो इस प्रकार है |
टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन आवेदन के लिए उम्र
टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए | यदि आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है तो आप लोन आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते है |
टाटा कैपिटल से लोन आवेदन के लिए क्रेडिट स्कोर
आपको पहले से ग्यात है कि लोन आवेदन के पश्चात् लोन कंपनी आपके क्रेडिट स्कोर कि जाँच करती है | टाटा कैपिटल में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 675 या उससे ज्यादा होना चाहिए | जिससे आपके वह आपके क्रेडिट स्कोर कि जाँच कर आपके पुराने लोन रिकॉर्ड कि जाँच कर सके और आपके पुराने लोन रिकार्ड को देख कर आपकी जाँच कर सके कि आपका जो लोन चल रहा या अपने जो पहले लोन लिया था उसका मासिक भुगतान समय पर था कि नही जिसके आधार पर वह आपके लोन कि जाँच कर आपके लोन आवेदन कि प्रक्रिया को प्रोसेस कर सके |
लोन आवेदन के लिए आपका बिज़नेस
टाटा कैपिटल में बिज़नेस लोन के लिए आपका बिज़नेस कम से कम 3 वर्ष पुराना होना चाहिए और पिछले 2 वर्ष से आपका बिज़नेस प्रॉफिट में होना चाहिए | जब भी आप बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर रहे तो अपने बिज़नेस प्रूफ कि जाँच कर ले आपका बिज़नेस प्रूफ कितने साल पुराना है अगर आपका बिज़नेस कम से कम 3 साल पुराना है तो आप लोन आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते है |
लोन आवेदन करते समय अपने बिज़नेस केटेगरी जरुर चेक कर ले कि टाटा कैपिटल के लिस्ट आपके बिज़नेस केटेगरी है कि नही अगर आपके बिज़नेस केटेगरी उनके लिस्ट में उपलब्ध है तो आप लोन आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते है और लोन को प्रोसेस कर सकते है | गलत केटेगरी चुन कर लोन आवेदन न करे नही तो लोन रिजेक्ट हो सकता है |
इनकम प्रूफ
टाटा कैपिटल से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपके पास आपके फर्म कि इनकम प्रूफ किसी चार्टेड एकाउंटेंट द्वारा बनाया हुआ होना चाहिए जिसमे आपके बिज़नेस कि इनकम और खर्चो आदि का सभी ब्यौरा दिया होता है | और कम से कम 2 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न और बैलेंस रिपोर्ट होनी चाहिए |
आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन : आप दिए गये लिंक या अपने नजदीकी ऑफिस में जाकर बिज़नेस लोन आवेदन कर सकते है | और अपने समय कि बचत कर सकते है | टाटा कैपिटल से बिज़नेस लोन कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इतनी आसान है कि आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे लोन आवेदन कर सकते है | लोन आवेदन के बाद आपको लोन ऑफिसर सारी जानकारी लोन कि देगा और आपके लोन पूरी प्रक्रिया कम्पलीट करने में आपकी मदद करेगा |
- आवश्यक पेपर : लोन आवेदन के लिए निम्न पेपर कि जरूरत होती है जो आपके लोन प्रोसेस को आसान बनती है –
(१ ) आपका पहचान पत्र : पैन कार्ड, आधार कार्ड
(२ ) आपका एड्रेस प्रूफ : बिजली बिल , फ़ोन बिल , वाटर बिल , गैस बिल
(३ ) बिज़नेस प्रूफ : जी एस टी , उद्योग आधार , शॉप लाइसेंस
(४ ) इनकम प्रूफ: ITR और चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा ऑडिटेड बैलेंस शीट होनी चाहिए
(५ ) बैंक स्टेटमेंट : 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपका बिज़नेस का लेनदेन हो रहा हो - सभी पेपर सबमिट करने के बाद आपके पेपर कि जाँच शुरू हो जाएगी, पेपर कि जाँच के बाद आपको लोन ऑफर प्राप्त होगा |
- जब आप लोन ऑफर को स्वीकार कर लेते है तो आपके लोन को आगे प्रोसेस किया जाता है , लोन अग्रीमेंट कम्पलीट करने के बाद कुछ समय बाद आपके लोन ट्रान्सफर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी |
टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन कि विशेषताए
- टाटा कैपिटल से आप 1 लाख से 90 लाख तक का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते है |
- 12 प्रतिशत कि वार्षिक ब्याज दर पर आपको बिज़नेस लोन प्राप्त होता है , यह अलग अलग हो सकता है आपके प्रोफाइल और बिज़नेस के आधार पर |
- 12 महीने से लेके 60 महीने की आसान मासिक क़िस्त के साथ आप लोन का भुगतान कर सकते है |
टाटा कैपिटल से बिज़नेस लोन आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण बाते
लोन आवेदन करते समय कुछ बातो का ध्यान देना जरुरी है जिससे आपका लोन प्रोसेस आसान हो जाता है और आपको आपका लोन कम समय में आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है |
अब तक अपने लोन आवेदन कि सभी जानकारी पढ़ ली होंगी अगर लोन आवेदन कि सभी जानकारी से संतुष्ट है और आपके पास सभी पेपर है तो आप लोन आवेदन के लिए आगे बढ़ सकते है |
लोन आवेदन करते समय अपनी सभी जानकारी सही भरे जैसे आपका मोबाइल नम्बर , आपका ईमेल , आपका वर्तमान पता और और आपका बिज़नेस का पता जहा पर आप बिज़नेस कर रहे है , आपके बिज़नेस केटेगरी आपका व्यापार किस चीज का है | सभी जानकारी सही भरे | लोन फार्म सबमिट करते समय सारी डिटेल को पुनः जाँच कर ले अगर उसमे कुछ सुधार कि जरूरत हो तो उसको सही कर ले पूरी जानकारी से संतुष्ट होने के बाद लोन फार्म को सबमिट करे |
लोन आवेदन करने बाद लोन ऑफिसर आपके लोन कि समीझा करेगा और आपके सभी पेपर कि जाँच करेगा अगर सभी पेपर सही रहे तो लोन ऑफिसर आपके लोन प्रोसेस को आगे लोन के लिए प्रोसेस करेगा | और आपके दिए गये पते कि जाँच करेगा जाँच रिपोर्ट सही पाए जाने पर वह आपके लोन आवेदन कि सभी प्रक्रिया को कम्पलीट करके लोन ट्रान्सफर कि प्रक्रिया को शुरू कर देगा और आपके लोन के रकम को आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा | इन सभी प्रक्रिया को करने में 7 से 10 दिन तक का समय लग सकता है |