अगर आपको तत्काल पैसे कि जरूरत है और आप ऑनलाइन लोन लेने कि सोच रहे है है तो यह पोस्ट आपको इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) लोन लेने में मदद कर सकता है | आज हम 5 ऐसे लोन एप्लीकेशन कि बात करेंगे जहा से आप आसानी से ऑनलाइन बिना किसी ऑफिस के चक्कर लगाये लोन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है |
इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) क्या है
इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) एक प्रकार का अनसिक्योर लोन है, जो आपके प्रोफाइल और इनकम के आधार पर दिया जाता है | इसके आवेदन कि प्रक्रिया आसान और काफी तेज होती है जिसके कारण लोन आवेदन कि पूरी प्रक्रिया जल्दी हो जाती है और आपको जल्द से जल्द लोन आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है | इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) आपको आवेदन करने के अधिकतम 1 घंटे से 1 दिन के अन्दर प्राप्त हो जाता है | भारत में इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) आवेदन करने वाले बहुत सारे एप्लीकेशन है लेकिन आज हम कुछ खाश एप्लीकेशन कि बात करेंगे जहा पर लोन आवेदन कि प्रक्रिया आसान है जिससे आसानी से लोन आवेदन करके लोन प्राप्त किया जा सकता है |
ट्रू बैलेंस ( True Balance )
ट्रू बैलेंस ( True Balence) के साथ आप आसानी से इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) प्राप्त कर सकते है | इसकी आवेदन प्रक्रिया इतनी आसान है कि कोई भी आसानी से आवेदन कर सकता है और लोन प्राप्त कर सकता है | इसका प्रोसेस काफी तेज है जिसके साथ आपको कम से समय में ही आपका लोन आपके खाते में प्राप्त हो जाता है |
ट्रू बैलेंस ( True Balance ) से आवेदन करने के फायदे
- ट्रू बैलेंस के आसान प्रक्रिया के साथ आप 1000 से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन आवेदन कर सकते है |
- अपनी मासिक झमता के साथ लोन भुगतान कि अवधि 1 महीने से लेकर 12 महीने तक चुन सकते है |
- अधिकतम प्रतिमाह आपको 2.4 % तक मासिक ब्याज दर
- आपके पास एक परमानेंट इनकम होनी चाहिए जिससे आप लोन का भुगतान कर सके |
ट्रू बैलेंस से आप आसानी से बिना किसी इनकम प्रूफ और बैंकिंग के इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) प्राप्त कर सकते है | आवेदन के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करे पूरी जनकारी भरे, प्रोफाइल सबमिट करे और लोन आवेदन कि जाँच करे | और प्राप्त लोन ऑफर को अपने खाते में ट्रान्सफर करने के लिए बैंक डिटेल सबमिट करे और लोन प्राप्त करे |
क्रेडिट बी ( KreditBee )
क्रेडिट बी के साथ आप आसान प्रक्रिया के साथ बिना किसी ऑफिस के चक्कर लगाये ऑनलाइन 1000 से लेकर 4 लाख रुपये तक इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) प्राप्त कर सकते है | इसकी आवेदन प्रक्रिया आसान और सपोर्ट टीम आपके लोन प्रोसेस को जल्दी कम्पलीट करने में आपकी मदद करती है |
क्रेडिट बी ( Kredit Bee ) से आवेदन करने के फायदे
- क्रेडिट बी से इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) आवेदन के लिए आपकी उम्र 21-50 वर्ष के बिच होनी चाहिए
- क्रेडिट बी से इंस्टेंट पर्सनल ( Personal Loan) आवेदन के लिए आपकी मंथली इनकम 10 हजार रुपये होनी चाहिए
- क्रेडिट बी से आवेदन के लिए आपके पास आपका बेसिक पेपर आपका आधार कार्ड , पैन कार्ड आदि होना चाहिए
- क्रेडिट बी के साथ आप आसान मासिक क़िस्त के साथ लोन का भुगतान कर सकते है यह 1 मंथ से लेकर 24 मंथ के बिच हो सकता है |
इनक्रेड पर्सनल लोन ( Incred Personal Loan )
इनक्रेड के साथ आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके आवेदन के लिए आपको किसी तरह कि कोलेटरल कि आवश्यकता नही होती है | इनक्रेड फाइनेंस के साथ आप 20000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन आवेदन कर सकते है और आसान इएम्आई के साथ मासिक क़िस्त में भुगतान कर सकते है | आप अपनी सुविधा अनुसार अधिकतम 60 महीने तक कि मासिक इएम्आई चुन सकते है और आसानी से भुगतान कर सकते है
इनक्रेड पर्सनल लोन ( Incred Personal loan ) के फायदे
- इनक्रेड पर्सनल लोन आवेदन के लिए किसी तरह के कोलेटरल कि जरूरत नही होती है |
- इनक्रेड के साथ आप 20000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का आसान मासिक क़िस्त के साथ भुगतान कर सकते है |
- इनक्रेड के साथ 1.33 % कि मासिक ब्याज दर पर लोन आवेदन कर सकते है |
- इनक्रेड के साथ लोन आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए कम से कम 650 या उससे ज्यादा होना चाहिए |
- इनक्रेड से इंस्टेंट पर्सनल लोन ( Instant Personal Loan ) आवेदन के लिए किसी तरह कि इनकम प्रूफ कि जरूरत नही होती है , आपके पास रेगुलर इनकम होनी चाहिए |

स्मार्ट कॉइन ( Smart coin) पर्सनल लोन
स्मार्ट कॉइन के साथ आप ऑनलाइन आवेदन करके पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है यह एक 100 प्रतिशत ऑनलाइन है जिसे आप आसानी से के साथ ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है | स्मार्ट कॉइन ( smart coin ) के साथ नौकरी और बिज़नेस दोनों लोग इंस्टेंट पर्सनल लोन ( Instant Personal Loan ) आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है , स्मार्ट कॉइन के आसान प्रोसेस के साथ |
स्मार्ट कॉइन ( Smart coin ) आवेदन के फायदे
- स्मार्ट कॉइन के साथ आप 1 लाख रुपये तक का लोन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है |
- स्मार्ट कॉइन के साथ आप 9 महीने कि फ्लेक्सिबल मासिक क़िस्त के साथ आप लोन का भुगतान कर सकते है |
- यह 100 प्रतिशत डिजिटल प्रोसेस है |
- स्मार्ट कॉइन के साथ आप २ प्रतिशत के मासिक क़िस्त के साथ आप लोन आवेदन कर सकते है |
- स्मार्ट कॉइन के आवेदन के लिए आपकी उम्र 24 वर्ष से 45 वर्ष के बिच होना चाहिए |
- स्मार्ट कॉइन से आवेदन के लिए आपकी मंथली इनकम 20 हजार या उससे ज्यादा होना चाहिए |
- स्मार्ट कॉइन के आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 650 या उससे ज्यादा होना चाहिए |
L&T फाइनेंस ( L&T FInance) पर्सनल लोन
L&T फाइनेंस के साथ आप 100 प्रतिशत डिजिटल प्रोसेस के साथ आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | यह पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसे आवेदन करके आप लोन प्राप्त कर सकते है | L&T फाइनेंस के साथ आप 7 लाख तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है | आवेदन के लिए किसी तरह कि इनकम प्रूफ कि जरूरत नही है, इसे नौकरी और रोजगार दोनों लोग आवेदन कर सकते है |
L&T फाइनेंस के फायदे
L&T फाइनेंस के साथ आप 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ ऑनलाइन कर सकते है, यह पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है | इसे आसानी से अप्लाई करके इंस्टेंट पर्सनल लोन ( Instant Personal loan ) प्राप्त कर सके है |
- L&T फाइनेंस से आवेदन के लिए आपकी मंथली इनकम 30,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए |
- L&T फाइनेंस के साथ 12 महीने 48 मही तक मासिक क़िस्त क़िस्त का भुगतान चुन सकते है |
- L&T फाइनेंस से आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए , आवेदन के लिए कम से कम आपका क्रेडिट स्कोर 720 या उससे ज्यादा होना चाहिए |
One Comment