बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड ( Bajaj Insta EMI Card ) एक प्री-अप्रूव्ड डिजिटल कार्ड है जो आपको बिना क्रेडिट या डेबिट कार्ड के ईएमआई पर शॉपिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। इसे आमतौर पर उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो तुरंत फाइनेंस की जरूरत को पूरा करना चाहते हैं। और आसान क़िस्त के साथ शॉपिंग करना चाहते हा या अपनी जरूरत का कुछ सामान लेना चाहते है |
बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड (Bajaj Insta EMI Card) के फायदे
- प्री-अप्रूव्ड लिमिट – बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड (Bajaj Insta EMI Card) में ग्राहक को 2 लाख रुपये तक का प्री अप्रूव्ड ऑफर मिलता है जिसे आवेदन करके वह 2 लाख रुपये तक की शॉपिंग कर सकता है |
- बिना क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर शॉपिंग – बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड (Bajaj Insta EMI Card) के साथ आप किसी भी बड़े ऑनलाइन स्टोर या अपने लोकल दुकान पर शॉपिंग कर सकते है और आसान EMI में भुगतान कर सकते है |
- कोई डॉक्युमेंटेशन नहीं – इसे आवेदन के लिए ज्यादा पेपर की जरूरत नही पड़ती यह आसानी के साथ अप्रूव्ड हो जाता है और आप आसान प्रोसेस के साथ प्राप्त कर आप शॉपिंग का आनंद ले सकते है |
- 0% ब्याज (No-Cost EMI) – बजाज क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कई प्रोडक्ट्स पर आपको बिना ब्याज के EMI भुगतान का ऑफर मिल जाता है जो प्रतिशत ब्याज पर होता है |
- फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन – बजाज इन्स्टा EMI के साथ आप 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की आसान emi चुन सकते है और उसका भुगतान आसानी से कर सकते है |
बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड (Bajaj Insta EMI Card) का उपयोग कैसे करें?
- ऑनलाइन अप्लाई करें
(1 ) दिए गये लिंक पर क्लिक करे और पूरी जानकारी भरे |
(2 ) Insta EMI Card चुने और आवेदन करे |
(3 ) KYC वेरिफिकेशन पूरा करें और तुरंत बजाज इन्स्टा EMI क्रेडिट कार्ड डिजिटल तुरंत प्राप्त करें।
- ऑफलाइन शॉपिंग के लिए
(1 ) इसे आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है किसी नजदीकी पार्टनर स्टोर पर जाये |
(2 ) अपना पसंदीदा प्रोडक्ट्स चुने और पेमेंट के लिए बजाज EMI का आप्शन भुगतान के लिए चुने |
बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड का उपयोग कहा कर सकते है :
- इसका उपयोग आप इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाईल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टी वी , आदि खरीदने के लिए कर सकते है |
- फर्नीचर और अन्य सामान बजाज पार्टनर से खरीद सकते है और बजाज emi से भुगतान कर emi का आप्शन चुन सकते है |
- यात्रा और मेडिकल या दवा आर्डर करने के लिए बजाज emi कार्ड का आप्शन चुन सकते है |
- फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के लिए भी आप बजाज emi कार्ड का उपयोग कर सकते है और भुगतान कर उसका पेमेंट आसान कस्त में पे कर सकते है |
बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड का उपयोग
बजाज बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड के बहुत सारे फायदे है तो नुकसान भी है, बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड सभी को आसानी से मिल जाता है | जिसका उपयोग आप कार्ड बनाकर किसी भी लोकल स्टोर में या ऑनलाइन ऑफलाइन कर सकते है और अपने पसंद के प्रोडक्ट को खरीद सकते है और आसान क़िस्त में उसका पैसा मंथली चूका सकते है |
लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि हम बजाज इन्स्टा इएम्आई कार्ड का उपयोग जरूरत न होने पर भी उपयोग कर लेते है जिससे हमारे खर्चे बढ़ जाते है | यह कार्ड बाजार में काफी पसंद किया जाने वाला है जिसे हर कोई पसंद करता है | ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग सामान खरीदने में करते है |
Table of Contents

ICICI Bank Credit card
- Enjoy cash Reward
- Discount on fuel Purchase
- Free Joining No annual fees
- Enjoy discount on shopping