Spread the love

अगस्त 2025 एक ऐसा महीना है, जो देश के नागरिकों, खाशतौर पर नौकरी व रोजगार करने वाले, छात्रों व धार्मिक मान्यता रखने वाले लोगों के लिए कई तरह से महत्वपूर्ण रहेगा। इस पोस्ट में हम जानने कि कोशिश करेंगी कि यह महीना नौकरी के क्षेत्र में क्या संकेत देता है, कौन-कौन से प्रमुख त्योहार आने वाले हैं, किन तारीखों पर छुट्टियाँ रहेंगी और विद्यार्थियों के लिए यह महिना कैसा रहेगा ? पूरी जानकारी

अगस्त 2025 में नौकरी व रोजगार कि सम्भावना

सरकारी नौकरी के अवसर

अगस्त 2025 में कई बड़ी कम्पनिया व सरकारी एजेंसी भर्ती कि प्रक्रिया जारी करेंगी जिन विभागों में खाली जगह है वहा नौकरी के अवसर अधिक है |

  • रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC और ग्रुप D के लिए आवेदन प्रक्रिया।
  • SSC CGL और CHSL 2025 की परीक्षाएं इसी महीने हो सकती हैं।
  • बैंकिंग क्षेत्र में IBPS PO और Clerk 2025 की अधिसूचना अगस्त के पहले सप्ताह में आने की संभावना है।
  • राज्य स्तरीय PSC परीक्षाएं (जैसे MPPSC, CGPSC) की भी प्रारंभिक तिथियां अगस्त में रहेंगी।

निजी झेत्र में रोजगार के अवसर

  • अगस्त से IT सेक्टर में फ्रेशर्स हायरिंग का सीजन शुरू होता है जैसे : Infosys, Wipro, TCS जैसी कंपनियों में।
  • अगस्त महीने में रिटेल बाजार FMCG और E-commerce सेक्टर जैसी सीजन के लिए कर्मचारियों कि नयी नयी भर्ती करता है,जो अगस्त में शुरू हो जाती है |
  • वर्क फ्रॉम होम नौकरियों में भी तेजी देखी जाएगी, खासकर कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग में।

सुझाव

  • नयी नयी नौकरी में आवेदन के लिए पहले से ही तैयार रहे, अपनी रिज्यूम अपडेट रखे |
  • अगस्त के पहले हफ्ते में ही अपने प्रोफाइल को एक्टिव रखे |
  • प्रतियोगी परीक्षा कि तयारी में तेजी लाये, यह महिना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है |

अगस्त 2025 में आने वाले प्रमुख त्यौहार व छुट्टिया

त्योहारों कि सूचि
तारीख दिन छुट्टी
9 अगस्त 2025 शनिवार रक्षाबंधन या राखी
15 अगस्त 2025शुक्रवार स्वतंत्रता दिवश
15 और 16 अगस्त 2025शुक्रवार, शनिवार जन्माष्टमी
15 अगस्त 2025 शुक्रवार पारसी नववर्ष
27 अगस्त 2025बुधवार गणेश चतुर्थी

अगस्त 2025 के विशेष त्यौहार

रक्षाबंधन राखी का त्यौहार

रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई बहन के बीच प्रेम का त्यौहार है | इस दिन भाई बहन कि सुरक्षा का आशीर्वाद देता है और उसके हर सुख दुःख में साथ रहने का वादा करता है | इसदिन बहन भाई के हाथो में रक्षासूत्र बाधकर अपने सुरक्षा का आशीर्वाद व भाई से गिफ्ट और उपहार प्रेम स्वरुप लेती है |

स्वतंत्रता दिवस आजादी का त्यौहार

यह एक राष्ट्रिय पर्व है आज के दिन ही हमारा भारत देश आजाद हुआ था | इसलिए इस दिन को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवश के रूप में जाना जाता है आज के दिन पुरे देश वाशियों में देश भक्ति कि लहर दौड़ जाती है | आज के दिन जगह जगह पर झंडा फहराया जाता है व देशभक्ति के गीत गए जाते है | व जगह जगह पर मिठाइयाँ बाटी जाती है और लोगो को जागरूक किया जाता है और स्कूल आदि में कार्यक्रम और प्रर्तियोगिता कि जाती है व सभी लोग एक दुसरे को इस दिन कि ढेर सारी बधाई देते है |

जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्म का त्यौहार

जन्माष्टमी का यह उत्सव भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव है इस दिन ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था | इसलिए इस दिन को जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है | और इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है, कई जगह रात्रि जागरण व झाकिया सजाई जाती है और भगवान श्री कृष्ण के महिमा के बारे में भी झाकियों के माध्यम से बताया जाता है |

विधार्थियों के लिए अगस्त 2025 कैसा रहेगा ?

परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण महीना
  • CBSE और State Board की Term-1 परीक्षा की तैयारी अगस्त में जोरों पर होती है।
  • कई कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं या mid-term assessments की घोषणा होती है।
  • Entrance Exams जैसे JEE Main, NEET (2nd attempt) के संभावित परिणाम या काउंसलिंग इसी महीने शुरू होती है।
विद्यार्थियों के लिए सुझाव
  • टाइम टेबल बनाये और समय का उपयोग बनाये टाइम टेबल क्र अनुसार करे |
  • मोक टेस्ट के द्वारा ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेकर खुद को परीक्षा के लिए तैयार करे अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए |
  • पढाई के लिए डिजिटल लर्निंग का उपयोग करे |

अगस्त 2025 में क्या करे क्या न करे ?

  • त्योहारों के साथ-साथ पढ़ाई और नौकरी की तैयारी में संतुलन बनाए रखें।
  • अपने क्षेत्र की छुट्टियों की सूची पहले से जांच लें और योजनाएं बनाएं।
  • रेज़्यूमे अपडेट करके नौकरी के लिए आवेदन करें।
  • समय की बर्बादी से बचें, क्योंकि यह महीना व्यस्त रहने वाला है।
  • केवल त्योहारों में उलझकर अपनी पढ़ाई या करियर की योजना को नजरअंदाज न करें।

अगस्त 2025 मासिक पंचांग

5 अगस्तश्रावण पुत्रदा एकादशी, भौम व्रत, मंगला गौरी व्रत
6 अगस्तप्रदोष व्रत
9 अगस्तरक्षा बंधन, श्रावण पूर्णिमा व्रत
12 अगस्तसंकष्टी चतुर्थी, कजरी तीज
16 अगस्तजन्माष्टमी
17 अगस्तसिंह संक्रांति
19 अगस्तअजा एकादशी
20 अगस्तप्रदोष व्रत (कृष्ण)
21 अगस्तमासिक शिवरात्रि
23 अगस्तभाद्रपद अमावस्या
26 अगस्तहरतालिका तीज
27 अगस्तगणेश चतुर्थी

अगस्त 2025 सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण अवसर लेकर आएगा। यह महिना नौकरी व रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए समान अवसर लेकर आयेगा, व प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों के लिए भी अवसर मिलेंगे व धार्मिक उत्सवों में भागीदारी करने वालों और परिवार के साथ समय बिताने व लोगो के साथ घुलने मिलने वालो के लिए बहुत उपयोगी है।


Spread the love

Similar Posts