Prefer Personal loan Apply now Online
Spread the love

प्रेफर पर्सनल लोन ( Prefer personal loan ) एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म है, जो ऑनलाइन अपने एप्लीकेशन के माध्यम से लोन प्राप्त करता है, यहाँ पर सभी नौकरी और रोजगार दोनों लोन आवेदन कर सकते है | यहाँ पर आसानी से आप अपना ऑफर कि जाँच कर लोन प्रक्रिया को पूरा करके लोन आवेदन कर सकते है | और 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है |

प्रेफर पर्सनल लोन ( Prefer personal loan ) आवेदन के लिए आपको अपनी कुछ जानकारी साझा करनी पड़ती है , जिससे पता चलता है कि आप लोन आवेदन के बाद लोन के पात्र है कि नही | जो इस प्रकार है :

प्रेफर पर्सनल लोन ( Prefer personal loan ) लोन आवेदन के फायदे

(१ ) प्रेफर सैलरी और बिज़नेस ( रोजगार ) दोनों लोग आवेदन कर सकते है |

(२ ) प्रेफर आपको आसान प्रक्रिया के साथ 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त करता है , यह सभी के लिए अलग अलग हो सकता है | लोन ऑफर आपके प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है |

(३ ) लोन आवेदन के लिए आपको किसी तरह कि पेपर कि जरूरत नही पड़ती है , सारा प्रोसेस ऑनलाइन होता है |

(४ ) लोन आवेदन के बाद सारी प्रक्रिया कम्पलीट करने के बाद तुरंत आपके ऊपर ऑफर शो करने लगता है |

( ५ ) आपका लोन आपके खाते में लोन ऑफर आने के बाद उसी दिन खाते में ट्रांसफर हो जाता है |

पर्सनल लोन आवेदन के लिए आपकी योग्यता ( Eligibility criteria )

(१ ) आवेदन के लिए आपकी उम्र 22 वर्ष से 55 वर्ष के बिच होना चाहिए |

(२ ) अगर आप पर्सनल लोन आवेदन कर रहे है और आप मेट्रो सिटी में रहते है तो आपकी सैलरी 18000 और नॉन मेट्रो सिटी में रहते है तो आपकी सलरी 15000 से ज्यादा होनी चाहिए |

(३ ) अगर आप बिज़नेस करते है और आप प्रेफर से पर्सनल लोन आवेदन करते है तो आपको वार्षित इनकम पप्रूफ देना होगा और बैंक खाते एवरेज बैलेंस मेन्टेन होना चाहिए |

(४ ) अगर नौकरी करते है तो आपको एक ही कंपनी में काम करते हुए कम से कम 6 महीने होना चाहिए , और अगर आप रोजगार या बिज़नेस करते है तो आपको कम से कम आपका बुसिनेस 1 साल पुराना होना चाहिए |

(५ ) लोन आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए, नही तो कम क्रेडिट स्कोर होने आपका लोन आवेदन रिजेक्ट हो सकता है या इंटरेस्ट रेट ज्यादा हो सकता है |

(६ ) लोन आवेदन के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए |

पर्सनल लोन आवेदन के लिए आवश्यक पेपर

पर्सनल लोन आवेदन के लिए आपके पास कुछ नार्मल पेपर होने चाहिए जो इस प्रकार है यह सभी पेपर आपकी प्रोफाइल और आपकी रोजगार कि जाँच कर लोन आवेदन कि प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करते है , सभी पेपर कम्पलीट न होने पर आवेदन में देरी या आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है :

(१ ) आधार कार्ड , पैन कार्ड

( २ ) सैलरी स्लीप या इनकम प्रूफ

(३ ) बैंक स्टेटमेंट 6 महीने कि जिसमे आपकी सैलरी आती हो , और यदि अआप बिज़नेस करते है तो जिसमे आपका बिज़नेस का लेनदेन होता हो उसका 6 महीने का बिज़नेस प्रूफ |

(४ ) आपका एड्रेस प्रूफ बिजली बिल, घर का टैक्स रसीद , गैस बिल आदि

(५ ) पासपोर्ट साइज़ फोटो या आपको सेल्फी

लोन आवेदन के लिए ध्यान देने योग्य बाते

(१ ) कोई लोन का रीपेमेंट लेट या कोई लोन ऐसा नही हो जिसका लोन लेने के बाद अपने भुगतान न किया हो |

(२ ) पर्सनल लोन आवेदन से पहले पिन कोड कि जाँच कर ले कि आप जहा रहते है या जॉब कर रहे वह पर प्रेफर अपनी सर्विस दे रहा है कि नही |

(३ ) रीपेमेंट या लोन डिफाल्ट , सर्विस उपलब्ध न होने कि स्थिति में आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है |

लोन आवेदन से पहले अपनी पूरी योग्यता कि जाँच कर अवदान करे और लोन प्राप्त करे | ज्यादा लोन इन्क्वायरी आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव डाल सकती है इसलिए लोन आवेदन कि जाँच कर लोन अप्लाई करे |

kreditbee personal loan

Your Dreams, Our Support

Werize पर्सनल लोन के साथ अपने सपने को चुने, इसका आसान प्रोसेस आपको आपके बिना किसी काम को रोके बिना किसी बाधा के लोन आवेदन करने में मदद करता है |

werize और इनकी पूरी टीम आपको लोन प्रोसेस करने में आपकी मदद करती है |

लोन आवेदन के लिए अप्लाई करे


Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *