क्रेडिट स्कोर ख़राब होने कितने साल बाद क्रेडिट स्कोर ठीक होने के बाद आप पुनः लोन ले सकते है जाने पूरी बात
Spread the love

फाइनेंशियल इमरजेंसी में लोग लोन लेने का फैसला लेते हैं, लेकिन कई बार लोन लेने के बाद कई कारणों से उसे चुका नहीं पाते। इसका सीधा असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है और यह खराब हो जाता है। कई बार तो यह माइनस में चला जाता है। ऐसे में एक बार सिबिल सकोर खराब होने पर उसे सुधारने (CIBIL Score) में भी समय लगता है। इसके बाद ही आपके लिए फिर से लोन लेना आसान होगा। आइये जानते हैं एक बार सिबिल सकोर बिगड़ने पर कितने दिन में ठीक होता है।

किसी भी तरह का लोन लेने के लिए बैंक की ओर से सबसे पहले सिबिल सकोर को देखा जाता है। अगर आपका सिबिल सकोर खराब (CIBIL Score) है या माइनस में है, तो बैंक आपको लोन देने में संकोच करते हैं, क्योंकि इसका मतलब है कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री सही नहीं है।

यह सिबिल सकोर या क्रेडिट स्कोर (credit score) कई कारणों से खराब हो जाता है। ऐसी स्थिति में ग्राहक की ओर से लोन की रीपेमेंट को लेकर भी बैंक रिस्की मानते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि क्रेडिट स्कोर को सही रखना चाहिए ताकि लोन लेने में आसानी रहे। अब सवाल यह है इसे कैसे ठीक किया जाए और इसे ठीक करने में कितना समय लगेगा? खबर में जानिये इस सवाल का जवाब व सिबिल सकोर सुधारने (CIBIL Score Update) का समाधान।

ये हैं CIBIL Score की अलग-अलग स्थिति

सिबिल स्कोर के हिसाब से आपकी क्रेडिट स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर स्कोर 300 से 550 के बीच है, तो इसे खराब (cibil score khrab) माना जाता है।

550 से 650 के बीच का स्कोर औसत होता है, जो कि ठीक-ठाक स्थिति को दर्शाता है। 650 से 750 के बीच का स्कोर अच्छा होता है, जबकि 750 से 900 के बीच का स्कोर बहुत अच्छा (acha cibil score kitna hota hai) माना जाता है, जो एक मजबूत क्रेडिट हिस्ट्री को दिखाता है।

CIBIL Score बिगड़ने के कारण

सिबिल सकोर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे, लोन की ईएमआई समय पर न चुकाना, लोन सेटल करना, लोन में डिफॉल्ट करना, क्रेडिट कार्ड (credit card rules) का बिल समय पर न भरना, या क्रेडिट लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल करना। इसके अलावा, अगर आपने जॉइंट लोन लिया है या किसी का लोन गारंटर हैं, और आपके जॉइंट लोन पार्टनर या गारंटीड लोन लेने वाले ने गलती की, तो इसका असर भी आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। इस तरह के वित्तीय गलतियां आपके क्रेडिट स्कोर (how to improve credit score) को खराब कर सकती हैं।

CIBIL Score सुधारने के तरीके

अगर आपको अपने सिबिल सकोर (CIBIL Score) की चिंता है तो कभी जरूरत से ज्यादा लोन नहीं लेना चाहिए। अगर आपने लोन लिया है, तो उसकी ईएमआई समय पर चुकानी चाहिए। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा खर्च न करें और बिल समय पर चुका दें। सिबिल स्कोर को मेंटेन (how to maintain cibil score) रखने के लिए अनसिक्योर लोन बार-बार न लें। पुराने लोन चुकाकर उन्हें बंद करवा लें।

क्रेडिट कार्ड को सुधार करने के लिए कुछ टिप्स

अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो गया है या आपका क्रेडिट स्कोर -1 है तो और अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाना या अच्छा बनाना चाहते है तो आप मैगनेट क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अपने क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते है, यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए उपयोगी साबित होगा |

मैगनेट क्रेडिट कार्ड का कोई वार्षिक शुल्क नही होता है, या एक सी=सिक्योर क्रेडिट कार्ड है जिसे आप अपना ऍफ़डी के बदले में आवेदन कर सकते है |


Spread the love

Similar Posts

One Comment

  1. An impressive share! I have just forwarded this onto
    a colleague who had been conducting a little research on this.
    And he in fact ordered me lunch due to the fact that
    I discovered it for him… lol. So allow
    me to reword this…. Thank YOU for the meal!!
    But yeah, thanx for spending time to talk about this
    issue here on your web page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *