लोन (Loan ) क्या होता है ?
लोन एक प्रकार का वित्तीय सहायता है जो बैंक और अन्य प्राइवेट संस्थान द्वारा दिया जाता है | इसे व्यक्ति अपनी जरूरत पड़ने पर आवश्यकता अनुसार लेता है | लोन बैंक या वित्तीय संस्थान आपको कुछ निश्चित समय के लिए देते है,और बदले में लोन के साथ एक निश्चित ब्याज के साथ उस राशि को समयपर चुकाना होता है |
ईएमआई (EMI) क्या होती है?
ईएमआई (EMI – Equated Monthly Installment) व्यक्ति द्वारा लिए गये लोन कि वह मासिक (Monthly ) क़िस्त होती है | जो आपको लोन चुकाने के लिए हर महीने देनी होती है | जिसमे मूलधन और ब्याज दोनों जुड़ा होता है |
समय पर ईएमआई भरने के फायदे
- क्रेडिट स्कोर सही रहता है : समय पर ई एम् आई का भुगतान करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बना रहता है और लोन मिलने में आसानी होती है |
- ब्याज का अतिरिक्त बोझ नही उठाना पड़ता : समय पर ईएम्आई का भुगतान करने पर आपको पेनालिटी का खतरा नही रहता है | समय पर भुगतान न करने पर बैंक और वित्तीय संस्थान द्वारा लेट पेमेंट और अतिरिक्त ब्याज लगा दिया जाता है | जिससे अतिरिक्त पैसे का भुगतान करना पड़ता है | और क्रेडिट स्कोर भी ख़राब होने का खतरा बना रहता है |
- भविष्य में बड़े लोन मिलने में आसानी : समय पर क़िस्त भरने कि वजह से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है जिससे भविष्य में बड़ा लोन मिलने कि सम्भावना बढ़ जाती है |
- मानसिक तनाव से मुक्ति : समय पर ईएम्आई का भुगतान करने पर अतिरिक्त बोझ का सामना नही करना पड़ता है जिससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है |
- बैंक और वित्तीय संस्थानों से अच्छे सम्बन्ध : समय पर ईएम्आई का भुगतान करने पर आपका बैंक और वित्तीय संस्थान से अच्छा सम्बन्ध बना रहता है, जिससे भविष्य में बड़ा लोन या फिर कम ब्याज पर ज्यादा लोन ऑफर मिलने कि सम्भावना बढ़ जाती है |
लोन या क्रेडिट कार्ड का समय पर भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर हमेसा अच्छा बना रहता है जिससे आपको जरूरत पड़ने पर बैंकिंग और वित्तीय संस्थान से लोन सम्बन्धी हमेसा अच्छा ऑफर कम ब्याज में मिलता रहता है | जिसका उपयोग आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते है |
Table of Contents
- Personal Loan Rs.5Lakh Apply Now Online Check offers
- अगर आप कर्ज के जाल में फस गये है, कर्ज से छुटकारा पाने के कुछ सरल और आसान उपाय
- लोन और क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते समय किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए
- 2025 में खराब क्रेडिट स्कोर सुधारने के कुछ आसान तरीके
- कम ब्याज और तेज़ अप्रूवल: अगस्त 2025 में सबसे बेहतर इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन व आवेदन के बारे में पूरी जानकारी