अगर आपका क्रेडिट स्कोर 650 से कम है तो लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत हो सकती है | लेकिन घबराने कि जरूरत नही है | लेकिन कुछ आसान तरीको से आप अपने क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते है, और अपने क्रेडिट स्कोर को मजबूत करके फाइनेंसियल रूप से मजबूत बन सकते है |
क्रेडिट स्कोर सही करने के कुछ आसान तरीके है जिन्हें अपना कर आप अपने क्रेडिट स्कोर को सही कर सकते है |
समय पर EMI और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान
क्रेडिट स्कोर को ठीक करने का यह सबसे अच्छा और आसान उपाय है कि अपने लोन कि EMI और क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करे |
- हर महीने समय पर अपने EMI और क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान जरुर करे |
- अगर आप बिल का भुगतान समय पर नही करते तो आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है |
- अगर आपको एमिऔर बिल भुगतान कि तारीख भूल जाते है तो ऑटोमैटिक बिल भुगतान का आप्शन चुने, जिससे आपका बिल भुगतान और EMI पेमेंट में देरी न हो |
कभी भी क्रेडिट कार्ड कि लिमिट का पूरा उपयोग न करे
- अपने क्रेडिट कार्ड का यूटीलाइजेशन 60% से ज्यादा न करे , अगर आपका क्रेडिट लिमिट १ लाख है तो कोशिश करे 60 हजार से ज्यादा उपयोग न करना पड़े |
- ज्यादा लिमिट का उपयोग करने पर बैंक को लगेगा कि आप आर्थिक रूप से कमजोर है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर नीचे गिर सकता है |
ज्यादा लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करे
- बार बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करे ज्यादा क्रेडिट कार्ड या लोन आवेदन करने पर बैंक बार बार आपका क्रेडिट स्कोर चेक करता है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर नीचे गिर सकता है |
- बार बार इन्क्वायरी कि वजह से आपका आपका क्रेडिट स्कोर नीचे आ सकता है, और आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है |
- अपने चल रहे लोन को समय पर चुकाने कि कोशिश करे |
क्रेडिट स्कोर समय पर चेक करे
- अपना क्रेडिट स्कोर हर 6 महीने पर चेक करे |
- क्रेडिट स्कोर में किसी भी तरह कि त्रुटी पाए जाने पर क्रेडिट ब्यूरो से संपर्क करे |
- गैर जरुरी लोन या डिफाल्ट को सही करवाए , जिससे आपका क्रेडिट स्कोर सही हो सके |
क्रेडिट स्कोर सुधारना मुश्किल नही है बस आप इन 4 आसान तरीको को अपनाकर आप अपने क्रेडिट स्कोर को सही कर सकते है |
- समय पर बिल और EMI का भुगतान करे |
- क्रेडिट कार्ड लिमिट का 60 % से ज्यादा का उपयोग न करे |
- बार बार नए लोन के लिए आवेदन न करे |
- अपनी क्रेडिट रिपोर्ट समय समय पर चेक करे |
अगर आप ऊपर दिए गये सभी बातो का उपयोग क्रेडिट कार्ड सुधरने में करते है तो कुछ ही महीनो में आपका क्रेडिट स्कोर 700+ हो सकता है | किसी तरह कि क्रेडिट स्कोर सम्बन्धी सलाह के लिए आप सम्पर्क ( 9936773569 ) कर सकते है |
अपना क्रेडिट स्कोर आज सुधारना शुरू करे ….
Table of Contents
- Join the Prime Ten Affiliate Program Earn with Big Rewards
- Earn with Prime Ten Join Affiliate Program Tody
- Top 5 Instant Personal loan Apply online check Eligibility
- पूनावाला फाइनेंस से ऑफर चेक करके पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें पूरी जानकारी
- अपने लोन ऑफर्स कि जाँच कैसे करे पूरी जानकारी