Business loan
Spread the love

Lendingkart एक ऑनलाइन फाइनेंस कंपनी है जो छोटे व्यापारियों (SMEs) को आसानी से और तेज़ी से आसान प्रक्रिया के साथ कम से कम कागजी कार्यवाही के साथ बिज़नेस लोन प्रदान करती है। यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है जो मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल लोन ( Unsecured Business Loan ) उपलब्ध कराती है जिससे छोटे व्यापारों को अपना बिज़नेस को आसानी से बढ़ाने मदद मिलती है।

लेंडिंगकार्ट बिज़नेस लोन के लिए आपकी योग्यता

लेंडिंगकार्ट ( Lendingkart ) से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए कुछ योग्यता क जरूरत होती है जिससे वह सही लोगो कि पहचान कर सके और उनके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में उनकी मदद कर सके और उनकी लोन प्रक्रिया को आसान बना सके | लेंडिंगकार्ट पुरे भारत में लोन सुविधाए ऑनलाइन प्रदान करता है, इसका मुख्य उद्देश्य आसान प्रक्रिया के साथ छोटे व्यापारियों को लोन प्रदान कर उनके व्यापार को आगे बढ़ाना है जिससे वह अपने रोजगार को बड़ा कर सके |

लेंडिंगकार्ट से आवेदन के लिए आपका बिज़नेस

लेंडिंगकार्ट से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपका बिज़नेस कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए | तभी आप लेंडिंगकार्ट में बिज़नेस लोन में आवेदन कर पाएंगे नही तो आपका लोन अस्वीकार कर दिया जायेगा | क्योकि लेंडिंगकार्ट अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए लोन प्रदान करता है, जिससे आप लेंडिंगकार्ट से बिज़नेस लोन लेकर अपने बिज़नेस को बढ़ा सके |

लेंडिंगकार्ट से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपका टर्नओवर

आपका वार्षिक लेनदेन अच्छा होना चाहिए एक वर्ष में कम से कम 4 से 5 लाख तक होना चाहिए जिससे आपके बिज़नेस का पता चले कि आपका व्यापार कैसा चल रहा | आपका मंथली टर्न ओवर कम से कम एक 5 से 6 लाख होना चाहिए जिससे आपके खाते में रेगुलर लेन देन हो जिससे पता चल सके कि आपका बिज़नेस कितना बड़ा है, और आप अपने व्यापार से कितने लाख का बिज़नेस कर रहे है | आपके खाते में डेली कम से 5 हजार रुपये बैलेंस मेन्टेन होना चाहिए एक अच्छा बिज़नेस लोन आवेदन करने के लिए आपके खाते में बैलंस मेन्टेन होना चाहिए, यह आपके अच्छे बिज़नेस लोन आवेदन में मदद करेगा |

लेंडिंगकार्ट से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए क्रेडिट स्कोर

लेंडिंगकार्ट से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके लोन आवेदन कि मंजूरी के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाता है | एक अच्छा क्रेडिट स्कोर कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने में आपकी मदद करता है साथ वह आपको लोन अमाउंट कि योग्यता को भी बढ़ाने में मदद करता है |

सबसे बड़ी बात है कि आपका क्रेडिट स्कोर जब अच्छा होता है तो आपको लोन के लिए ज्यादा परेशान नही होना पड़ता आपको खुद कंपनी के लोन ऑफर आते रहते है जिसे आप आसानी से लोन आवेदन कर पूरी प्रक्रिया को कम्पलीट कर लोन प्राप्त कर सकते है |

बिज़नेस का प्रकार

लेंडिंगकार्ट से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए जरुरी है कि आपका बिज़नेस रजिस्टर होना चाहिए जैसे लिमिटेड , प्राइवेट लिमिटेड , पार्टनरशिप या प्रोपरायटरशिप बिज़नेस होना चाहिए | और आपका बिज़नेस कम से कम 6 महीने या उससे ज्यादा होना चाहिए |

अगर आपका बिज़नेस प्रोपरायटरशिप फर्म है तो आपका बिज़नेस पेपर के साथ आपका सारा डिटेल लगेगा | और यदि आपका बिज़नेस पार्टनरशिप है तो दोनों पार्टनर कि सभी पेपर और बिज़नेस प्रूफ लगेगा |

यदि आपकी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है तो आपकी कंपनी के सभी पेपर कंपनी डीड और सभी पार्टनर के दस्तावेज लगेंगे लोन आवेदन करते समय |

बैंक स्टेटमेंट

आवेदन के लिए 6 महीने से 12 महीने तक का बैंक स्टेटमेंट होना जरुरी है जिसमे आपके बिज़नेस का लेने देन होना चाहिए और आपका एवरेज बैलेंस आपके खाते में कम से कम डेली 5000 होना चाहिए जिससे लोन अप्प्रूवल आसानी से मिल जाये | अगर आपका कोइ लोन चल रहा तो उसका मासिक पेमेंट समय पर होना चाहिए | आपका लोन रकार्ड अच्छा होना चाहिए |

लेंडिंग कार्ट से लोन आवेदन करते समय लगने वाले बैंकिंग अलग अलग हो सकते है जो इस प्रकार है

(१ ) यदि आपका बिज़नेस प्रूफ उधोग आधार है तो लोन आवेदन के करते समय आपके पास चालू खता होना चाहिए |
(२ ) यदि आपका बिज़नेस प्रूफ GST है तो आप सेविंग अकाउंट या कर्रेंट अकाउंट में कोई भी चुन सकते है |
(३ ) यदि आपका बिज़नेस पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेडया लिमिटेड है तो आपका बैंक स्टेटमेंट आपके फर्म का लगेगा |

लेंडिंगकार्ट से बिज़नेस लोन आवेदन कैसे करे

लेंडिंगकार्ट से आवेदन कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है | बिज़नेस लोन आवेदन के लिए लेंडिंगकार्ट की वेबसाइट पर जाए और अप्लाई नॉऊ बटन पर क्लिक करके आवेदन करे या हमसे संपर्क करे |

और अपनी सभी जानकारी साझा करे अपना पूरा डिटेल, बिज़नेस डिटेल, बिज़नेस का प्रकार, बैंक स्टेटमेंट आदि सभी पेपर अपलोड करे | सभी पेपर सबमिट करने के बाद लेंडिंगकार्ट आपके पेपर और बिज़नेस कि जाँच करेगा | और जाँच में सभी डिटेल सही और आपके बिज़नेस कि योग्यता के आधार पर लोन का अप्रूवल आयेगा |

लोन अप्रूवल आने के बाद 48 से 72 घंटे के अन्दर जब आप लोन प्रोसेस करते है लोन कि रकम आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |

लेंडिंग कार्ट से बिज़नेस लोन आवेदन के समय ध्यान देने वाले बाते

जब भी कभी लोन आवेदन करे तो कुछ बातो का ध्यान जरुर दे जो इस प्रकार है :

  • लेंडिंगकार्ट से बिज़नेस लोन आवेदन करते समय सही नम्बर का चुनाव करे क्योकि लोन आवेदन कि सभी प्रक्रिया के लिए आपको सही नम्बर कि जरूरत पड़ेगी | अगर हो सके तो आधार लिंक नम्बर का उपयोग लोन आवेदन करते समय करे |
  • लोन आवेदन करते समय सही ईमेल का उपयोग करे क्योकि आपके लोन आवेदन कि सभी जानकारी आपके लोन डिटेल , अग्रीमेंट आदि सभी पेपर आपके ईमेल पर ही साझा किये जाते है इसलिए अपना लोन आवेदन के समय सही ईमेल का उपयोग करे |
  • लोन आवेदन करते समय सही गारेंटर का चुनाव करे और लोन आवेदन कि जानकारी उन्हें दे ताकि वह आपके लोन कि पुष्टी कर सके |
  • सही पता चुने ताकि वेरिफिकेशन करते समय कोई परेशानी न आये |
instamt loan

एक लाख तक का पर्सनल लोन

ट्रू बैलेंस अपने ग्राहक कि जरुरतो को देखते हुए उनके प्रोफाइल के आधार पर आसान क़िस्त के साथ एक लाख रुपये तक का लोन ऑफर कर रहा है इस ऑफर कि जाँच कर तुरन लोन प्राप्त करे |


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *