प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) देश के करोड़ों किसानों के लिए एक राहत देने वाली योजना है, जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता की मदद दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है।
साल 2025 की 20वीं किस्त हाल ही में जारी कर दी गई है। ऐसे में किसानों को यह जानना जरूरी है कि क्या उन्हें यह किस्त मिलेगी या नहीं, उनका स्टेटस क्या है और eKYC प्रक्रिया पूरी है या नहीं |
9.7 करोड़ से अधिक पत्र किसानो को 20वी PM किसान क़िस्त उनके खाते में प्राप्त हो चुकी है और भविष्य में भी उन्हें भुगतान मिलता रहे | उससे बचने के लिए उन्हें E-KYC पूरा करना आवश्यक है |
पीएम किसान सम्मान निधि कि मुख्य बिंदु
- पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की स्थिति
- पात्रता की शर्तें
- स्टेटस चेक करने का तरीका
- eKYC कैसे करें
- क्या करें अगर पैसे नहीं आए हैं?
- योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
PM-KISAN योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से की गई थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6000 की सहायता राशि मदद देती है। यह राशि तीन समान किस्तों में किसानों के बैंक खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाती है।
20वीं किस्त कब जारी हुई?
सरकार ने 2025 की 20वीं किस्त जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी की है। जिन किसानों का eKYC पूरा है और जिनका आवेदन पात्रता के अनुरूप है, उन्हें यह किस्त सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त हो रही है।
पात्रता की शर्तें – किन्हें मिलेगा लाभ?
PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए नीचे दी गयी शर्तो का पूरा करना जरुरी है ,जो इस प्रकार है :
- किसान भारत का नागरिक होना चाहिए।
- किसान के पास भूमि का स्वामित्व होना चाहिए।
- लाभार्थी का PM किसान पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है।
- किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- लाभार्थी ने eKYC पूरी की होनी चाहिए।
- किसान आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- सरकारी नौकरी/पेंशनभोगी परिवार योजना के पात्र नहीं होते।
पीएम किसान 20वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
- सबसे पहले पीएम किसान कि वेबसाइट पर जाए जाएं |
- होम पेज पर Farmers Corner में जाएं।
- Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालें।
- कैप्चा कोड भरें और Get Data पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपकी किस्त की स्थिति खुल जाएगी।
और आपके पी एम किसान कि स्टेटस ओपन हो जायेगा इस प्रकार
- Payment Success: किस्त आ चुकी है |
- FTO is Generated and Payment confirmation is pending: जल्द किस्त भेजी जाएगी |
- eKYC pending: पहले eKYC पूरा करें |
पीएम किसान कि eKYC कैसे करें?
सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत किसान को ekyc अनिवार्य कर दी है | बिना ekyc के क़िस्त जारी नही होगी | ऑनलाइन ekyc करने के लिए दिए गये स्टेप को फालो करके ekyc प्रोसेस को पूरा कर सकते है |
- पी एम किसान कि ऑफिसियल वेबसाइट ( https://pmkisan.gov.in/ ) पर जाए |
- ekyc ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना आधार नम्बर दर्ज करे |
- Otp प्राप्त कर सबमिट करे |
- सफलतापूर्वक eKYC पूरा होने पर संदेश दिखाई देगा।
- सफलतापूर्वक eKYC पूरा होने पर संदेश दिखाई देगा।
अगर पी एम किसान कि ekyc को पूरा करने में किसी भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा या otp नही आ रही तो आप नजदीकी CSC सेंटर पर जाके बायोमेट्रिक से ekyc के प्रोसेस को पूरा कर सकते है |
बैंक खाता लिंक है या नहीं कैसे जांचें?
यदि आपका आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक नहीं है, तो भुगतान में समस्या आ सकती है। इसके लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर अपने खाते को आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक कराये और आधार लिंक नंबर को अपडेट करे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार कि समस्या न आये |
पैसे नही आए तो क्या करे ?
- ekyc दोबारा चेक करे |
- PM किसान पोर्टल पर स्टेटस देखें।
- अगर आधार या खाता विवरण गलत है तो सुधार करें।
- अपने जिले के कृषि विभाग या CSC सेंटर से संपर्क करें।
- किसी तरह के अतिरिक्त समस्या के लिए हेल्पलाइन पर संपर्क करे |
- PM किसान हेल्पलाइन नम्बर ( PM Kisan Toll-Free: 1800-115-526 ) ईमेल ( Email: pmkisan-ict@gov.in)
पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
सरकार ने पीएम किसान मोबाईल एप्लीकेशन भी जारी किया है जिसमे आप अपने एप्लीकेशन के अन्दर अपनी सभी जानकारी देख सकते है और अपनी जरूरत अनुसार उसे परिवर्तन भी कर सकते है |
PM किसान योजना की 20वीं किस्त 2025 में जारी हो चुकी है और इसका लाभ लेने के लिए पात्रता, eKYC और सही जानकारी अनिवार्य हैं। यदि आपने अब तक Ekyc प्रोसेस कम्पलीट नहीं किया है या किस्त नहीं आई है तो तुरंत पोर्टल पर जाकर अपने स्टेटस कि जाँच करे और जरूरत अनुसार अगर कुछ दिक्कत है तो आवश्यक सुधार करें।