Spread the love

आज के ऑनलाइन समय में जब आर्थिक ज़रूरतें लगातार बढ़ रही हैं, तब बैंक और वित्तीय संस्थान भी अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के लोन विकल्प उपलब्ध करवा रही हैं। चाहे वह आपको व्यक्तिगत खर्चों के लिए लोन चाहिए हो, या अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसा चाहिए हो, या अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर फंड जुटाना हो,  2025 में ये सब कुछ अब पहले से आसान हो गया है।

इस पोस्ट में हम पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, प्रॉपर्टी लोन आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे और आज एक ऐसे एप्लीकेशन के भी बारे में जानेंगे जहा से ऑनलाइन आवेदन करके अपने ऑफर कि जाँच कर लोन प्राप्त कर सकते है |

  • पर्सनल लोन
  • बिज़नेस लोन
  • लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी फॉर बिज़नेस लोन
  • लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी फॉर पर्सनल लोन

इन सभी लोन को कैसे आवेदन करे ? लोन आवेदन के लिए क्या क्या योग्यता होगी व लोन आवेदन के लिए किन किन पेपर कि जरूरत पड़ेगी |

पर्सनल लोन

पर्सनल लोन एक Unsecured Loan है जिसके आवेदन के लिए किसी तरह कि गारेंटर या कुछ गिरवी रखने कि जरूरत नही पड़ती है | यह लोन आपके प्रोफाइल और आपके इनकम को देखते हुए आपकी योग्यता व आपके लोन चुकाने कि झमता के आधार पर मिलती है |

पर्सनल लोन का उपयोग व्यक्तिगत खर्चे जैसे – शादी, इलाज, यात्रा, या पुराने लोन चुकाने व किसी अन्य कार्य के लिए कर सकते है |

पर्सनल लोन के फायदे

  • पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया
  • किसी तरह कि कुछ गिरवी रखने कि जरूरत नही न ही किसी तरह के गारेंटर कि जरूरत होती है |
  • फिक्स्ड मंथली क़िस्त का विकल्प
  • लोन आवेदन करके तत्काल अपने खाते में लोन प्राप्त कर सकते है |

पर्सनल लोन आवेदन के लिए आवश्यक पेपर

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लीप
  • बैंक स्टेटमेंट

WeRize पर्सनल लोन

SI NoCriteria CategoryCriteria
1Loan Amount50K – 5 Lakhs
2Loan Tenure12-36 Month
3Interest RateStarting from 15% Per annum
4Minimum In-hand SalaryRs. 12000/- Month
5Employment TypeFull time salaried employee
6Company TypePvt Ltd./ Public Ltd./ Gov.
7Salary creditOnly Bank Transfer
8Repayment HistoryNo delay in the last 12 Months
9Minimum word Experience12 Month
10Age 21-55 Years
11Present Address StatesChhattisgarh, Madhya Pradesh, Tamilnadu, Kerla, Andhra Pradesh, Karnataka, Telangana, Pondicherry, Goa, Gujarat, Maharastra, Dadra & Nagar Heveli, Daman & Diu, Rajsthan, Punjab, Chandigarh, Haryana, Uttarakhand, Himachal Pradesh, Odisha, West Bangal
12CHeck OffersAPPLY NOW
For SupportAshiesh 9936773569

बिज़नेस लोन

बिज़नेस लोन एक प्रकार का वह लोन है जो व्यपार को शुरू करने, या बिज़नेस को बढ़ाने, बिज़नेस का विस्तार करने के या बिज़नेस में लगाने के लिए पूंजी जुटाने के लिए किया जाता है | यह भी एक प्रकार का unsecured Business Loan है, जिसे छोटे व्यापारी अपने बिज़नेस के विस्तार के लिए, या MSME व्यपारी इस लोन कि मदद से अपने बुसिनेस को आगे बढ़ा सकते है |

बिज़नेस लोन के फायदे

  • बड़ी राशि में तत्काल लोन
  • बिना कुछ गिरवी रखे लोन
  • सरकारी योजना जैसे मुद्रा लोन या MSME बिज़नेस लोन
  • टैक्स लाभ

बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आवश्यक पेपर

  • बिज़नेस प्रूफ कम से कम एक वर्ष पुराना
  • इनकम प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट

WeRize बिज़नेस लोन

SI NoEligibility CriteriaCriteria Details
1Loan RequirementRs. 50000 to 5 Lakhs
2Age Limit21-60 Years
3Monthly RevenueMonthly revenue more than Rs. 25000( Available in bank Statement)
4New Loans in Last 12 MonthsNot more than 2 loans
5New Loans in Last 24 MonthsNot more than 4 loans
6Credit ProfileNot more than 24 times
7Business Vintage650+ Personal CIBIL
Regular EMI Repayment Track
8Business Type1+ years from Registration
9Non serviceable LocationSole Proprietorship, Partnership, Pvt. Ltd.
10Check OffersAPPLY NOW
For SupportAshiesh 9936773569

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी एक प्रकार का सिक्योर लोन है | जिसमे आप अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन ले सकते है | इसकी लोन राशि अधिक होती है और ब्याजदर कम होता है | इसमें दो तरीके से लोन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी फॉर बिज़नेस लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी फॉर पर्सनल लोन | इसमें नौकरी और रोजगार दोनों ही तरह के लोग आवेदन करके प्राप्त कर सकते है |

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी फॉर बिज़नेस लोन

यह एक प्रकार का सिक्योर लोन है | इस लोन को बिज़नेस लोन लेने के लिए अपने प्रॉपर्टी के अगेंस्ट ज्यादा अमाउंट का लोन कम ब्याज पर, ज्यादा समय के लिए लोन ले सकते है | और अपने बिज़नेस को लोन लेके आगे बढ़ा सकते है |

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी फॉर पर्सनल लोन

यह एक प्रकार का सिक्योर लोन है | इस लोन को नौकरी करने वाले अपने किसी पर्सनल काम करने के लिए लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी फॉर पर्सनल लोन लेके अपने काम को कर सकते है | इस लोन का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि यह लोन कम ब्याजदर पर अधिक समय के लिए, ज्यादा अमाउंट का लोन ले सकते है और आसानी से लोन का भुगतान कर सकते है |

WeRize Loan Against Property for personal Loan/ Business Loan

Eligibility CriteriaCriteria Details
Loan AmountUp to 1 crore
Age Limit21-70 years
Interest RateStarting from 12% per annum
TenureUp to 15 Years
Minimum Revenue15000/- Month ( avalable in the Bank account )
New Loans in Last 6 MonthsNot more than 4 Loans
EMI Repayment Track* Regular EMI Repayment Track
* No Defaults on previous Loans
Business TypeProprietorship, Partnership, Pvt. Ltd.
Check OffersAPPLY NOW
For SupportAshiesh- 9936773569

2025 में लोन लेना पहले से ज्यादा अधिक आसान और तेज प्रक्रिया के साथ डिजिटल हो गया है। चाहे आपको अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करना हों, व्यवसाय को बढ़ाना हों या अपनी संपत्ति से फाइनेंस जुटाना चाहते हों | हर वयक्ति को अपने जरूरत के अनुसार सही लोन चुनना चाहिए |

आपको बस अपने उद्देश्य और  भुगतान क्षमता के आधार पर आवश्यक दस्तावेजों को ध्यान में रखकर सही विकल्प चुनना है।


Spread the love

Similar Posts