अगर आप कर्ज के जाल में फस गये है, कर्ज से छुटकारा पाने के कुछ सरल और आसान उपाय

Spread the love

अगर आप कर्ज के जाल में फस गये है और कर्ज के जाल से छुटकारा पाना चाहते है तो आज हम कर्ज से छुटकारा पाने के 7 आसान उपाय के बारे में बात करेंगे जिसे आप अपने जीवन में बदलाव करके आसानी से कर्ज से छुटकारा पा सकते है |

कर्ज क्या होता है ?

जब कोई व्यक्ति अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसी बैंक या NBFC से पैसा उधार लेता है, तो उसे लोन या कर्ज कहते हैं | आज के ऑनलाइन के समय में पहले की तुलना में ऋण के लिए आवेदन करना बहुत आसान हो गया है। चाहे किसी को फ़ोन लेना हो या कार लेनी हो या फिर अपना घर खरीदना हो, सभी तरह की ज़रूरतों के लिए लोन या कर्ज आसानी से मिल जाता है | क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेना और भी आसान हो गया है, इस तरह लोन मिलने में आसानी होने से जहाँ एक तरफ़ लोगों को इसका काफ़ी फ़ायदा मिला है, तो वहीं दूसरी ओर अत्यधिक खर्च के कारण कई लोग कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं। जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके जीवन की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। इस पोस्ट में हम आपको वह सात तरीके बताएंगे जिनको अपनाकर आप कर्ज के के दलदल से फसने से बच सकते है या बचकर निकल सकते है |

कर्ज का जाल,मुसीबत का जाल

कई लोग लोन तो ले लेते हैं लेकिन अपनी ज़रूरत से ज़्यादा लोन लेने की वजह से उसे चुकाना मुश्किल हो जाता है | पुराने कर्ज को न चुका पाने और आमदनी में बढ़ोतरी न होने की वजह से पुराने कर्ज को चुकाने के लिए फिर नया लोन लेना पड़ता है, ताकि जितना हो सके बैंक और NBFC के लेट पेमेंट और बाउंस चार्ज से बचा जा सके | जैसे-जैसे कर्ज बढ़ता जाता है, इंसान की टेंशन भी बढ़ती जाती है | और कर्ज का जाल आपकी मुसीबत का जाल बन जाता है | समय के साथ  आप एक ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं जहां कर्ज या लोन के दलदल से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, जिससे अन्त में लोन चुकाना मुश्किल हो जाता है |

कर्ज खत्म करने के 7 आसान उपाय :

ज्यादा ब्याज वाला कर्ज जल्दी चुकाए

किसी बैंक और NBFC से लिए गए उस लोन पर सबसे ज़्यादा ध्यान दें जिस पर आप सबसे ज़्यादा ब्याज दे रहे हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड से लिया गया लोन या पर्सनल लोन आदि | इस तरह के लोन को सबसे पहले चुकाना चाहिए, लोन चुकाने के लिए एक रणनीति बनाएं और तय करें कि प्राप्त समय के मुताबिक़ लोन चुकाना है | जैसे, यह तय करें कि हर महीने ज़्यादा से ज़्यादा लोन चुकाए ताकि लोन की कुल अमाउंट कम हो और कम लगे, जिसके फलस्वरूप लोन जल्द से जल्द चुकाया जा सके. ऐसा करने के लिए आप अन्य लोन में दी जा रही रकम में से कटौती करके इन खास तरह के लोन को चुकाने में लगा सकते हैं. कोशिश करें कि एक साथ ज़्यादा लोन जमा करे ताकि लोन की वास्तविक अमाउंट कम हो जाए और लोन आसानी और कम समय में चुकाया जा सके |

आमदनी बढे तो लोन जल्दी चुकाए

अगर आप तेज़ी के साथ लोन चुकाना चाहते हैं  तो इनकम बढने पर अपनी लोन की मासिक किश्त की अमाउंट बढ़ा दें जिससे आप लोन की ज़्यादा अमाउंट कम समय में चूका पाएंगे | मान लीजिए आपकी इनकम  में 8 प्रतिशत की वृद्धि होती है  तो आप अपनी ईएमआई में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर सकते हैं | इस तरह ईएमआई में 5 प्रतिशत की वृद्धि करके  आप 20 साल के लोन को केवल 12 वर्षों में समाप्त कर सकते हैं जिससे आप ब्याज शुल्क में एक बड़ी अमाउंट की बचत कर सकते हैं |

ज्यादा ब्याज वाले लोन को कम ब्याज और ज्यादा समय में बदले

अगर अपने किसी भी कारणवश ज्यादा ब्याजदर पर कोई पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड कार्ड से पर्सनल लोन ले रखा है तो यह आपके लोन चुकाने में मुस्किल का सामना करना पड़ सकता है | इसके लिए जरुरी है कि ज्यादा ब्याजदर वाले पर्सनल लोन को या क्रेडिट कार्ड के बिल को कम ब्याजदर दर वाले लोन में बदल दिया जाए | जिससे ब्याजदर कम होने पर लोन को कम समय में जल्दी चुकाया जा सकता है | जिससे लोन को जल्दी चुकाने में आसानी होगी व लोन को जल्दी चुकाने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी |

बकाया बिल को इएम्आई में बदले

अगर अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर लिए है और उसका बिल का भुगतान करने में दिक्कत हो रही है तो उस बिल को इएम्आई में बदले जिससे क्रेडिट कार्ड व अन्य बिल को आसानी से चुकाया जा सकता है और इससे आपके आर्थिक स्थिति पर ज्यादा बोझ नही पड़ेगा और क्रेडिट कार्ड व अन्य बिल को आसानी के साथ चुकाया जा सकता है | जिससे आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब नही होगा और आपका लोन भी आसानी के साथ लोन का भुगतान भी हो जायेगा |

निवेश किये गये पैसे से कर्ज चुकाए

अगर आप लोन चुकाने में मुश्किल का सामना कर रहे है और आपने किसी भी निवेश जैसे म्यूच्यूअल फण्ड, फिक्स डिपोजिट या लाइफ इन्सुरेंस आदि मे पैसे का निवेश किए हुए है तो आप उसका इस्तेमाल लोन चुकाने के लिए कर सकते है और लोन के कर्ज से राहत पा सकते है | क्योकि लोन पर लगने वाला ब्याजदर और और अतिरिक्त चार्ज, निवेश से मिलने वाले प्रॉफिट से कही ज्यादा होते है | इस प्रकार आप निवेश किये गये पैसे से लोन का भुगतान कर सकते है और अतिरिक्त लोन के बोझ से मुक्त हो सकते है |

जीवन शैली में बदलाव करे

अक्सर यह देखा जाता है कि लोन का अत्यधिक बोझ अतिरिक्त खर्च का परिणाम होता है। ज्यादातर लोग उन चीजों को खरीदने के लिए पैसे खर्च करते रहते हैं जो अस्थायी खुशी के लिए होती हैं और लंबी अवधि में वे कर्ज का पहाड़ बना लेते हैं। व्यक्ति अपनी जीवनशैली में सुधार और खर्चों को कम करने से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। व्यक्ति जो जरुरी नही है उन खर्चों जैसे महंगे प्रोडक्ट खरीदना, घूमने-फिरने और वीकेंड पार्टियों में पैसे खर्च करना वगैरह में कटौती करके कर्ज के जाल से बाहर निकल सकता है |

कर्ज लेने से पहले ब्याजदर का ध्यान रखे

ज्यादा ब्याजदर पर लोन देने वाली बैंक और NBFC का चयन करना भी एक महत्वपूर्ण कारण है लोन के बोझ के नीचे दबने का, अक्सर लोन लेते समय ब्याजदर, प्रोसेसिंग फीस, लेट पेमेंट, इएम्आई भुगतान आदि महवपूर्ण जानकारी के मूल्यांकन से बचते है |  अगर लोन लेने से पहले इन सभी चीजो का ध्यान रखा जाए तो, काफी हद तक कर्ज के जाल में फसने से बचा जा सकता है | क्योकि किसी बैंक और NBFC से सही शर्त पर कम समय के लिए, कम ब्याज दर पर कर्ज मिल जाए तो लोन को चुकाने में आसानी होगी |  

अनावश्यक खर्चो से हमेशा ही बचना चाहिए जिससे आपको कर्ज के बोझ के नीचे न दबना पड़े | अनावश्यक खर्च के लिए हमेशा ही कर्ज से बचना चाहिए | यह भी सच है कि लोन एक सहायक उपकरण है जिससे हम जरूरत के समय, इमरजेंसी के समय लोन लेकर अपने आवश्यक काम को करते है | आप ऊपर बताए गये तरीको को अपनाकर अपना कर्ज तेजी से चूका सकते है | ऐसा करना जरुरी भी है क्योकि जीतनी तेजी के साथ आप अपने कर्ज को चुकाते है, उतनी ही तेजी से आप जिंदगी कि मुश्किलों से बचते है और एक खुशहाल जिंदगी कि ओर आगे बढ़ते है |


Spread the love

Similar Posts